15 दिन पहले हो चुका टेंडर जारी, नहीं बना नाला, सड़क पर बह रही गंदगी, लग रहा जाम
विदिशा। नगर पालिका के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। अस्पताल रोड़ पर नाला जाम होने के कारण दिन भर सड़क पर गंदगी बह रही है। गंदगी से बचने के लिए वाहन चालक सड़क के एक किनारे से वाहन निकाल रहे हैं जिससे वहां दिन भर जाम के हालात बन रहे हैं। मजे की बात यह हैं कि इस नाले को सामने के नाले में जोड़ने के लिए 15 दिन पहले टेंडर भी जारी हो चुके हैं, लेकिन अभी तक पाइप नहीं डल सका। इस संबंध में नपा के सीएमओ सुधीर सिंह का कहना है कि वह संबंधित इंजीनियर को कई बार बोल चुके हैं,लेकिन अब नोटिस जारी किया जाएगा। बता दें कि करीब एक माह से अस्पताल रोड पर रुक-रूककर नाले की गंदगी सड़क पर बह रही है।लोग कई बार नपा में शिकायत भी कर चुके हैं। नपा के कर्मचारी जाते हैं औपचारिकता करके चलते बनते हैं। ठीक से सफाई नहीं होने के कारण पूरी गंदगी सड़क पर बहती रहती है। जिससे स्थानीय रहवासी और व्यापारी सभी परेशान हैं। इस संबंध में नपा सीएमओ सुधीर सिंह का कहना है कि उन्होंने 15 दिन पहले नाले को सड़क की दूसरी तरफ नाले में मिलाने के लिए 36 हजार रूपये का टैंडर जारी कर दिया है। ठेकेदार को सड़क की खुदाई कर पाइप डालकर नाले को मिलाना है। इसकी जिम्मेदारी सब इंजीनियर संजीव जैन को दी गई है। वह उनसे लगातार काम कराने का बोल भी रहे हैं उन्हें अभी तक काम करा देना चाहिए था, लेकिन अब उन्हें इस गंभीर लापरवाही को लेकर नोटिस दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भुगतान को लेकर कोई समस्या नहीं है। इस संबंध में संजीव जैन से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने मोबाइल ही रिसीव नहीं किया।