इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में शनिवार रात दो बदमाशों ने एक महिला से मंगलसूत्र लूट लिया। महिला के शोर मचाने पर मोहल्ले वाले मदद के लिए दौड़े तो लुटेरे भागने लगे। इस दौरान एक युवक ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। हालांकि युवक ने बदमाशों की बाइक का नंबर नोट कर लिया, जिसके आधार पर पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।
अन्नपूर्णा थाना पुलिस के मुताबिक, घटना आनंदम गर्ल्स हॉस्टल के पास की है। शनिवार रात करीब 8 बजे राधा गेहलोत पैदल ही शिव मंदिर में दीपक लगाने जा रही थीं। तभी काले रंग की बाइक पर सवार दो युवक वहां से गुजरे और पलटकर लौट आए। पीछे बैठे बदमाश ने राधा के गले से मंगलसूत्र झपट लिया और भाग निकला।
राधा के चिल्लाने पर आसपास के लोग बाहर आ गए। इसी दौरान राहुल नाम के युवक ने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उसे धक्का देकर गिरा दिया। फिर भी राहुल ने बाइक का नंबर (MP09 NW 6634) देख लिया और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस बाइक नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
लसूड़िया इलाके में चोरी की वारदात
इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र में चोरों ने एक फ्लैट में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक, समर्थ सागर तलावली इलाके में आदेश वरुण का फ्लैट है। आदेश निजी काम से शहर से बाहर गए थे और उन्होंने अपने पड़ोसी देवेंद्र को फ्लैट पर नजर रखने के लिए कहा था।
शनिवार को जब आदेश वरुण लौटे तो उन्होंने देखा कि कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ है। जांच करने पर पता चला कि लैपटॉप, मोबाइल, चांदी के सिक्के और अन्य कीमती सामान गायब हैं। पुलिस अब बिल्डिंग और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके।




