बजरिया थाना पुलिस ने एक खड़ी डीजे गाड़ी से दो एम्पलीफायर मशीन चोरी करने वाले चार आरोपियों, एम्पलीफायर खरीदने वाले एक डीजे संचालक और एक विधि विरुद्ध बालक (नाबालिग) सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब ₹5 लाख रुपये का चोरी का माल बरामद किया गया है।
3.5 लाख की मशीनें 60 हजार में बेची
जानकारी के अनुसार, राजेंद्र नगर निवासी दिनेश साहू ने 4 जून 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी डीजे गाड़ी से दो एम्पलीफायर मशीनें चोरी हो गई हैं। मशीनों की कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये थी। पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक अज्ञात कार दिखी।
पुलिस ने सुलझाया मामला
मुखबिरों की मदद से पुलिस ने कार मालिक रोहित पवार को पकड़ा, जिसने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर चोरी करना कबूल किया। रोहित ने बताया कि उन्होंने चोरी की मशीनें शाहपुरा निवासी एक डीजे संचालक मोहित चौहान को मात्र ₹60,000 में बेच दी थीं और पैसे आपस में बांट कर “पार्टी करने व महंगे शौक पूरे करने” के लिए खर्च कर दिए थे।
पुलिस ने रोहित पवार के साथ उसके अन्य साथियों – आदिल खान, दर्शन दवे, लोकेश ठाकुर उर्फ डबराल उर्फ सांगा और एक विधि विरुद्ध बालक (नाबालिग) को गिरफ्तार किया। साथ ही, चोरी का माल खरीदने वाले डीजे संचालक मोहित चौहान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
बेखौफ आरोपियों ने कानून को दिखाया ठेंगा!
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे पुलिस की गाड़ी में भी हंसते हुए और मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो उनकी दबंगई और बेखौफ रवैये को दर्शाता है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।




