आलमी तब्लीगी इज्तिमा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल ने विशेष भीड़ प्रबंधन के तहत दो प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त सामान्य कोच जोड़ने का निर्णय लिया है।
यह व्यवस्था 17 व 18 नवंबर 2025 को लागू रहेगी। रेलवे प्रशासन के अनुसार इज्तिमा के दिनों में भोपाल स्टेशन सहित पूरे मंडल में यात्रियों की आवाजाही में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होती है, ऐसे में भीड़ को नियंत्रित रखने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए यह कदम उठाया गया है।
इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
- ट्रेन संख्या 18235 – भोपाल–बिलासपुर एक्सप्रेस: 17 और 18 नवंबर 2025, इसमें 1 अतिरिक्त सामान्य कोच जोड़ा जाएगा।
- ट्रेन संख्या 14814 – भोपाल–जोधपुर एक्सप्रेस : 17 व 18 नवंबर 2025, इसमें भी 1 अतिरिक्त सामान्य कोच लगाया जाएगा।

दोनों ट्रेनों में एक-एक कोच जोड़ा है सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि इज्तिमा अवधि में यात्रियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए दोनों ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त सामान्य कोच जोड़कर भीड़ का प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन यात्रियों से सहयोग की अपील करता है, ताकि यात्रा सुगम और सुरक्षित रहे। रेल मंडल ने यात्रियों को सलाह दी है कि अतिरिक्त कोचों व ट्रेन से संबंधित अद्यतन जानकारी स्टेशन पर उपलब्ध सूचना केंद्रों के साथ-साथ रेल मदद 139 और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी प्राप्त की जा सकती है।




