इंदौर के तिलक नगर में स्क्रैप व्यापारी पर हमला करने वाले तीन नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ा है। एक नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि स्क्रैप व्यापारी की उसकी मां से दोस्ती थी। दोनों की बातचीत करना उसे ठीक नहीं लगता था। इसलिए दोस्त के साथ मिलकर उसने अकेला देखकर स्क्रैप व्यापारी पर चाकू और पत्थर से हमला किया था। हमले के बाद वे घर नहीं गए, बल्कि दोस्तों के घर जाकर सो गए थे।

एडिशनल DCP अमरेंद्र सिंह की टीम ने स्क्रैप व्यापारी गौरव पर हुए हमले के मामले में तीन नाबालिगों को पकड़ा है। आरोपी छोटी ग्वालटोली इलाके के रहने वाले हैं। तीन दिन पहले आरोपियों ने पत्थर और चाकू से हमला किया था। लोगों के बचाव में आने पर तीनों वहां से भाग गए थे।
घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और तीनों नाबालिगों को मंगलवार को हिरासत में ले लिया। हालांकि एक नाबालिग ने घर की महिला से गौरव की दोस्ती होने की बात कही, जो उसे ठीक नहीं लगती थी। वह स्क्रैप व्यापारी की हत्या करना चाहता था। पुलिस सभी पर चाकूबाजी के साथ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई कर रही है।




