भोपाल में प्रधान आरक्षक (हवलदार) ने एक स्कूटर के सर्विस सेंटर के बाहर कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की। उसे जमीन पर गिराकर लातें मारीं। उसके साथ पांच और पुलिसकर्मी मौजूद थे। किसी ने भी युवक को बचाने का प्रयास नहीं किया। घटना शनिवार शाम की है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।
हवलदार स्कूटर में तत्काल काम कराने की बात पर अड़ा था। महज ढाई सौ रुपए का गाड़ी में काम होना था, लेकिन वह पैसा नहीं देना चाहता था। उसने कर्मचारियों से स्कूटर में इंश्योरेंस से काम कराने की बात कही थी।
तीन तस्वीरों में देखिए घटनाक्रम…



ब्रेक लिवर का पैसा नहीं देना चाहते थे नारायण नगर में सर्विस सेंटर में सचिन कुमार कुशवाह बतौर सर्विस एडवाइजर काम करते हैं। इसमें आज शाम को करीब सवा चार बजे वर्दी में एक पुलिसकर्मी पहुंचा, जिसने अपना परिचय राम अवतार धाकड़ के रूप में दिया। उसने स्वयं को बैरागढ़ थाने में पदस्थ होना बताया। साथ ही स्कूटर का ब्रेक लिवर तत्काल बदलकर देने की बात कही। सचिन ने उन्हें लिवर के पैसे चुकाने की बात कही, जिसकी कीमत ढाई सौ रुपए थी।
पुलिसकर्मी इस बात पर नाराज हो गया, उसने पैसा देने से मना कर दिया। इंश्योरेंस से काम कराने की बात कही। इस पर सचिन ने उसे इंश्योरेंस से काम कराने के लिए हामी भरी, लेकिन गाड़ी छोड़कर जाने और पूरी प्रक्रिया के बाद क्लेम सेटल होने में करीब एक सप्ताह लग जाने की जानकारी दी।
गुस्से में गालियां दीं, बाहर लाकर पीटा
प्रक्रिया सुनने के बाद पुलिसकर्मी भड़क गया। उसने गालियां देना शुरू कर दिया। जिसका सचिन ने विरोध किया, इस पर पुलिसकर्मी ने उसके साथ मारपीट की। बचाव करने आए साथी जीवन को भी पीटा। कॉल कर अन्य पुलिसकर्मियों को बुला लिया। जब कर्मचारियों ने विरोध किया तो सचिन को शोरूम के बाहर धाकड़ ने जमीन पर गिराकर पीटा।
युवक को जान से मारने की धमकी दी पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिसकर्मी धाकड़ ने सचिन को शिकायत न करने की धमकी दी, ऐसा करने की हालत में जान से मारने की भी धमकी दी है। शोरूम के कर्मचारियों ने मदद के लिए 112 नंबर पर काल भी किया था, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने धाकड़ को रोकने का प्रयास नहीं किया। वीडियो में अन्य पुलिसकर्मी भी खड़े नजर आ रहे हैं। हालांकि, बागसेवनिया पुलिस ने फिलहाल घटना की जानकारी होने से इनकार किया है।




