पिपलानी इलाके में एक 24 साल की युवती ने अपने सहकर्मी पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता और आरोपी पिछले पांच साल से रिलेशनशिप में थे। युवती का आरोप है कि आरोपी हीरेंद्र लगातार शादी का भरोसा देकर उसका शोषण करता रहा।
कुछ दिनों पहले आरोपी ने अचानक पीड़िता से दूरी बना ली और बातचीत भी बंद कर दी। बाद में जब युवती ने शादी की बात फिर से उठाई तो उसने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने पिपलानी थाने में पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता गुप्ता कॉलोनी में रहती है और प्राइवेट जॉब करती है। साल 2020 में उसकी मुलाकात हीरेंद्र से हुई थी, जो उसी कंपनी में काम करता था। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्रेम संबंधों तक पहुंच गई। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं।




