सीधी में हिंदू जागरण मंच महाकौशल प्रांत के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुमित जायसवाल की आपत्तिजनक तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में वह किसी महिला के साथ महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे हैं। हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि तस्वीरें कब की हैं।
इससे पहले, दो महिलाएं सुमित के खिलाफ मारपीट समेत प्रताड़ित करने की शिकायत कर चुकी हैं। ब्राह्मण संघ ने मामले की जांच की मांग की है।
क्या है तस्वीरों में
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में सुमित किसी महिला के साथ दिख रहे हैं। फोटोज में सुमित आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं। साथ ही, वह महिला को किस लेते हुए भी दिख रहे हैं। एक तस्वीर में वी महिला के साथ सेल्फी लेते हुए भी दिख रहे हैं।



कार्रवाई की मांग
अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष पंडित राकेश दुबे ने कहा है कि ये तस्वीरें निंदनीय और चौंकाने वाली हैं। प्रशासन को मामले की तत्काल जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर लोग नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।
वहीं, सुमित जायसवाल ने आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि ये आरोप मनगढ़ंत और झूठे आरोप हैं। मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।
दो महिलाओं ने लगाए हैं आरोप
29 नवंबर की रात कोतवाली में महिला ने शिकायत दर्ज कराई। महिला का आरोप है कि मैरिज गार्डन के पास सुमित जायसवाल ने उन्हें रोककर मारपीट की। अपशब्द कहे और स्कूटी से घर लौटते समय पीछा भी किया।शिकायतकर्ता ने बताया कि वह पहले हिंदू जागरण मंच की कार्यकर्ता थी, लेकिन सुमित के लगातार अभद्र व्यवहार से परेशान होकर इस्तीफा दे दिया था। बाद में विश्व हिंदू परिषद से जुड़ गईं। इसी रंजिश के चलते प्रताड़ित किया गया।
इसके बाद 4 दिसंबर को अन्य आदिवासी महिला ने हरिजन थाने पहुंचकर सुमित जायसवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। महिला ने आरोप लगाया कि सुमित जायसवाल ने उसके साथ मारपीट की, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। उसे “मैं तुम्हें बदनाम कर दूंगा” कहकर धमकी दी।
कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने कहा कि वायरल तस्वीरों या किसी भी नए आरोप को लेकर औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।





