Wednesday, December 31, 2025
16.1 C
Bhopal

भोपाल में 24 घंटे का अपराध लेखा-जोखा: चोरी, मारपीट, और लापरवाही से वाहन चलाने के कई मामले दर्ज

भोपाल नगरीय और देहात क्षेत्र में 8 दिसंबर से 9 दिसंबर 2025 को सुबह 6:00 बजे तक विभिन्न अपराधों के मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान चोरी, दुर्घटना, आबकारी अधिनियम के तहत मामले और गुमइंसान की रिपोर्टें सामने आईं हैं।

चोरी और गंभीर मामले
निशातपुरा में नकबजनी की गंभीर वारदात
निशातपुरा थाना क्षेत्र के 404 प्रीमियम आर्केड में एक गंभीर अपराध दर्ज किया गया है। अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी गई संपत्ति में जेवरात और 10,000 (नगदी) सहित कुल 57,000 रुपये का माल शामिल है। यह घटना 08-12 को 09:00 बजे हुई और प्राथमिकी (FIR) 08-12 को 22:15 बजे दर्ज की गई।
कोहेफिजा से मोटर साइकिल चोरी
कोहेफिजा थाना क्षेत्र में एक वाहन चोरी का मामला सामने आया है। मस्जिद के पास से अज्ञात चोर द्वारा मो. सलीम खान की 30,000 रुपये कीमत की एक बजाज मोसा (MP 04 VHF 0590) चोरी कर ली गई। घटना 07-12 को 09:30 बजे हुई।

सड़क दुर्घटनाएँ एवं लापरवाही से वाहन चलाना

  • टीटीनगर: तरुण पुष्कर तिराहा पर हर्ष शर्मा और नीरज शर्मा ने ऑटो (MP 04 ZJ 5010) के चालक के साथ अज्ञात मोटर साइकिल चालक द्वारा तेजी और लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारी गई।
  • अशोका गार्डन: बिजली कॉलोनी में अज्ञात वाहन चालक द्वारा लापरवाही से टक्कर मारने पर दीपक जैन ने प्राथमिकी दर्ज कराई।
  • रातीबड़, मिसरोद, और चूनाभट्टी: न्यू टीटी नगर, हनुमान मंदिर के पास 11 मील, और सी सेक्टर चूनाभट्टी में भी तेजी व लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें अज्ञात कार चालक शामिल हैं।
  • बैरसिया और ईटखेड़ी (देहात क्षेत्र): बैरसिया में नरेला पंप के पास बस (MP 40 P 0218) और ईटखेड़ी में ग्राम आचारपुरा में कार (MP 11 CC 6867) के चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने की शिकायतें दर्ज की गईं。

आबकारी एवं अवैध गतिविधियाँ
शराब से संबंधित मामलों में बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां दर्ज की गई हैं।

  • अवैध शराब: शाहपुरा और तलैया थाना क्षेत्रों में राहुल पटेल और सुभाष गोहर को क्रमशः 2,500 और 1,440 रुपये कीमत की अवैध देशी शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। बिलखिरिया (देहात क्षेत्र) में भी तीन मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें तीन व्यक्तियों से लगभग 5,540 रुपये कीमत की अवैध देशी शराब जब्त की गई है। सूखीसेवनियां में पन्ना बाई कंजर से 500 रुपये की 5 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई।
  • आम स्थान पर शराब पीना: गोविंदपुरा थाने में सर्वाधिक 8 मामले, कमला नगर, अवधपुरी, श्यामला हिल्स, हनुमानगंज, और गांधीनगर में भी सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के मामले दर्ज किए गए हैं।

आत्महत्या और गुमशुदा मामले
मर्ग (आत्महत्या/अस्वाभाविक मृत्यु)
शहर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के चार मामले सामने आए हैं:

  • मिसरोद: ग्राम दीपड़ी में 14 वर्षीय पूजा लोधी और इंडस टाउन में 30 वर्षीय अनुज कुमार मिश्रा की मृत्यु फांसी लगाने से हुई।
  • तलैया: खटिकपुरा में 17 वर्षीय अयान की मृत्यु भी फांसी लगाने से हुई।
  • खजूरी सड़क: ग्राम तूमड़ा में एक अज्ञात 40 वर्षीय महिला कुआं में डूबी पाई गईं।
  • बिलखिरिया (देहात क्षेत्र): खेत के टपरा अमझरा में मारपीट में आई चोट से 50 वर्षीय लीलागिरी मृत पाए गए।
    गुम इंसान (लापता)
  • टीटी नगर, अवधपुरी, निशातपुरा (2 मामले), गांधीनगर और खजूरी सड़क थानों में 7 व्यक्तियों के गुम होने की सूचना दर्ज की गई है।
  • जहांगीराबाद और ऐशबाग
  • कोलार: होलीक्रॉस स्कूल के पास गाड़ी ओवरटेक करने की बात पर अंकित स्नेही ने मारपीट और धमकी दी। प्रियंका नगर में कंचन धारवानी के साथ मारपीट व तोड़फोड़ का मामला दर्ज हुआ।
  • छोला मंदिर: एक मामले में मेरिज ब्यूरो द्वारा शादी कराने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप है।
  • नजीराबाद (देहात क्षेत्र): पुरानी बात को लेकर गाली देकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला कमल सिंह गुर्जर के खिलाफ दर्ज हुआ है। भोपाल पुलिस इन सभी मामलों में जांच कर रही है।

मारपीट एवं धमकी के मामले

​शहर के विभिन्न इलाकों में गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के कई मामले दर्ज किए गए हैं:

  • छोला मंदिर में मेरिज ब्यूरो द्वारा धोखाधड़ी, पारिवारिक विवाद, और मारपीट की कई घटनाएँ दर्ज की गई हैं।
  • महिला थाना में दहेज की मांग और प्रताड़ना से संबंधित दो मामले दर्ज किए गए हैं।
  • कोलार, चूनाभट्टी, निशातपुरा, गौतमनगर, हबीबगंज, एमपीनगर, अयोध्या नगर, अरेराहिल्स, पिपलानी, जहांगीराबाद, ऐशबाग, और बजरिया थाना क्षेत्रों में भी मारपीट और धमकी के मामले पंजीबद्ध किए गए।
  • ​मिसरोद में छेड़छाड़ (धारा 74/78(2) बीएनएस) का एक मामला दर्ज हुआ है।

Hot this week

रिटायर्ड प्यून से 10 लाख की ठगी

शिवपुरी में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर साइबर ठगी...

भोपाल में एक्सीडेंट में युवक की मौत

भोपाल के बैरसिया थाना इलाके में अज्ञात वाहन ने...

भोपाल में पानी की जांच करने पहुंची टीम

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से 9...

जीतू बोले- नागरिकों का भरोसा टूटने वाला साल बना 2025

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वर्ष 2025 के...

आरटीओ संतोष पाल की 4 करोड़ की संपत्ति जब्त

जबलपुर में पदस्थ आरटीओ अधिकारी संतोष पाल के खिलाफ...

Topics

रिटायर्ड प्यून से 10 लाख की ठगी

शिवपुरी में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर साइबर ठगी...

भोपाल में एक्सीडेंट में युवक की मौत

भोपाल के बैरसिया थाना इलाके में अज्ञात वाहन ने...

भोपाल में पानी की जांच करने पहुंची टीम

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से 9...

जीतू बोले- नागरिकों का भरोसा टूटने वाला साल बना 2025

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वर्ष 2025 के...

आरटीओ संतोष पाल की 4 करोड़ की संपत्ति जब्त

जबलपुर में पदस्थ आरटीओ अधिकारी संतोष पाल के खिलाफ...

भोपाल में अजीबोगरीब चोर को पुलिस ने पकड़ा

भोपाल की कोलार पुलिस ने एक अजीबोगरीब चोर को...

रूम बुक करने गए युवकों ने होटल संचालक को पीटा

ग्वालियर में दोस्त को ठहराने के लिए होटल में...

जूनियर कर्मचारी ने सीनियर पर किया हमला

ग्वालियर में एक केमिकल कंपनी में काम करने वाले...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img