इंदौर के सराफा बाजार में एक ज्वेलर के साथ ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने आधा किलो सोना खरीदने के नाम पर व्यापारी को चकमा दिया और 40 लाख रुपए का सोना लेकर फरार हो गया। आरोपी ने वारदात से करीब दो माह पहले ही सराफा क्षेत्र में दुकान किराए पर ली थी। सराफा पुलिस ने मुकेश पुत्र मुरारीलाल अग्रवाल निवासी ऊषा नगर की शिकायत पर शांतिलाल सावरिया निवासी शक्कर बाजार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पीड़ित मुकेश अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि 28 नवंबर को शांतिलाल सावरिया उनकी दुकान पर आए और सोना खरीदने को लेकर सौदा किया। आधा किलो सोने के बदले 60 लाख रुपए देने की बात तय हुई। आरोपी ने मौके पर 20 लाख रुपए नकद दे दिए और बाकी 40 लाख रुपए अपनी दुकान से देने की बात कही।
मुकेश अग्रवाल ने अपने कर्मचारी हरेराम और वरुण को सोना लेकर आरोपी की दुकान पर भेज दिया। वहां आरोपी ने सोना अंदर तिजोरी में रखने और रुपए लाने की बात कही। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आए तो कर्मचारी ने अंदर जाकर देखा, तब पता चला कि दुकान में पीछे की ओर एक और दरवाजा है, जिससे आरोपी फरार हो चुका था।
दो माह पहले ली थी किराए पर दुकान
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने करीब 56 दिन पहले ही उक्त दुकान किराए पर ली थी। दुकान मालिक से पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी तक एक दलाल के जरिए संपर्क हुआ था।
पीड़ित व्यापारी ने घटना के बाद पुलिस को आवेदन दिया था, लेकिन बदनामी के डर से एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इसके बाद व्यापारी ने पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से शिकायत की। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सराफा क्षेत्र में महिला का हार चोरी
सराफा इलाके में ही शनिवार को एक महिला का सोने का हार चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। परवीन पत्नी इरशाद अहमद निवासी कोयला बाखल ने पुलिस को बताया कि वह सराफा क्षेत्र की एक गली में स्थित दुकान पर अपने हार को सुधरवाने गई थी। बाटा शोरूम के सामने जब उसने पर्स खोला तो उसमें रखा सोने का हार गायब था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




