Wednesday, December 31, 2025
11.1 C
Bhopal

कुंडली में दोष बताकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 6.20लाख की ठगी

इंदौर में कुंडली में दोष बताकर हवन-पूजापाठ के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। खुद को एस्ट्रोलॉजर और बाबा बताने वाले ठग ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 6 लाख 20 हजार रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने तीन बैंक खातों को ब्लॉक करवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि 24 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर एक निजी आईटी कंपनी में कार्यरत है। उसने साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई है।

इंस्टाग्राम विज्ञापन से शुरू हुई ठगी

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल रिलेशनशिप को लेकर परेशान चल रहा था। इसी दौरान उसने इंस्टाग्राम पर एक एस्ट्रोलॉजर का विज्ञापन देखा, जिसमें समस्याओं के समाधान का दावा किया गया था और संपर्क नंबर भी दिया गया था।

कुंडली में बताया दोष, हवन पूजन करना होगा

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पीड़ित ने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर कॉल किया। बातचीत के दौरान उसने अपनी निजी और पेशेवर परेशानियों के बारे में बताया। इसके बाद कथित एस्ट्रोलॉजर ने उसकी कुंडली में गंभीर दोष होने की बात कही और समस्याओं से निजात दिलाने के लिए हवन-पूजन और विशेष अनुष्ठान कराने की सलाह दी।

अलग-अलग खातों में जमा कराए रुपए

आरोपी ने अलग-अलग बहानों से पीड़ित को कई बार भुगतान करने के लिए कहा। भरोसे में आए सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 6.20 लाख रुपए आरोपी द्वारा बताए गए तीन बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब समस्या का समाधान नहीं हुआ और आरोपी संपर्क से बाहर होने लगा, तब युवक को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उसने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई

खाते ब्लॉक, जांच जारी

क्राइम ब्रांच ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन तीनों खातों को ब्लॉक करा दिया, जिनमें राशि ट्रांसफर की गई थी। साथ ही आरोपियों की पहचान और नेटवर्क को लेकर जांच शुरू कर दी है।

क्राइम ब्रांच ने जारी की एडवाइजरी

इस घटना के बाद क्राइम ब्रांच ने आम नागरिकों के लिए साइबर एडवाइजरी जारी की है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों में सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि

  • सोशल मीडिया पर आने वाले तांत्रिक, बाबा या एस्ट्रोलॉजर के विज्ञापनों से सावधान रहें।
  • किसी भी तरह की पूजा-पाठ या समाधान के नाम पर ऑनलाइन भुगतान न करें।
  • संदिग्ध मामलों में तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क करें।
  • किसी भी अनजान ऑनलाइन ज्योतिषी को अपनी गोपनीय व बैंकिंग जानकारी साझा ना करें।
  • अत्यधिक डराने वाली बातों या चमत्कारी समाधान के दावों पर भरोसा ना करें।
  • किसी भी अनजान ऐप को ज्योतिष के नाम पर डाउनलोड करने से बचें।
  • बिना जांच-पड़ताल किए किसी भी अनजान व्यक्ति के खाते में पूजा या अनुष्ठान के लिए पैसे ट्रांसफर ना करें।

Hot this week

पार्षद पुत्र के ऑफिस में तोड़फोड़ करने वाला पकड़ाया

इंदौर के वार्ड क्रमांक 19 की महिला पार्षद के...

इंदौर में कार में मिले 1 करोड़ 18 लाख रुपए

इंदौर पुलिस ने एक कार से 1 करोड़ 18...

नए साल के जश्न से पहले पुलिस सख्त, 6 शातिर अपराधी शहर से बाहर

राजधानी में नए साल के आगमन पर शांति और...

जन्मदिन पर मंत्री विश्वास सारंग की अनूठी पहल

सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग के...

Topics

पार्षद पुत्र के ऑफिस में तोड़फोड़ करने वाला पकड़ाया

इंदौर के वार्ड क्रमांक 19 की महिला पार्षद के...

इंदौर में कार में मिले 1 करोड़ 18 लाख रुपए

इंदौर पुलिस ने एक कार से 1 करोड़ 18...

जन्मदिन पर मंत्री विश्वास सारंग की अनूठी पहल

सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग के...

रतलाम में आदिवासियों की जमीन बेचने की अनुमति पर क्लीनचिट

रतलाम में आदिवासियों की भूमि बिक्री की अनुमति देने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img