भोपाल के पातरा पुल धोबी घाट के पास स्थित एक लकड़ी के कारखाने में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। यह आग भोपाल डेकोरेटर नामक कारखाने में लगी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। इस हादसे में कारखाने में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
देर रात मचा हड़कंप
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार देर रात अचानक कारखाने से ऊंची लपटें उठती दिखाई दीं। लकड़ी का कारखाना होने के कारण आग तेजी से फैली और पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एहतियात के तौर पर मौके पर एसीपी बिट्टू शर्मा सहित जहांगीराबाद और ऐशबाग थाने का भारी पुलिस बल तैनात रहा।

पुरानी घटनाओं से नहीं लिया सबक
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में आगजनी की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी यहाँ कई बार आग लग चुकी है, लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण बार-बार ऐसे हादसे हो रहे हैं। कारखाने में लकड़ी और डेकोरेशन का सामान भारी मात्रा में होने के कारण नुकसान का आकलन लाखों में किया जा रहा है।
इनका कहना है
आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें सक्रिय हो गई थीं। प्राथमिकता आग को रिहायशी इलाकों में फैलने से रोकने की थी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।”
एसीपी बिट्टू शर्मा




