जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय का बाबू और प्यून गिरफ्तार
जबलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 22 वर्षीय युवती से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी विश्वविद्यालय में पदस्थ बाबू और प्यून हैं, जिन्होंने जबलपुर के तिलवारा में रहने वाली युवती को विश्वविद्यालय के कैंपस में बुलाया और कमरे में ले जाकर रेप किया।
घटना 25 दिसंबर की रात की है। जैसे-तैसे महिला आरोपियों के चंगुल से छूटकर अगले दिन आधारताल थाने पहुंची और दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश कर उन्हें उनके घर से गिरफ्तार किया। शुक्रवार को आरोपियों के बयान लिए गए। कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
सोशल मीडिया से मिली जानकारी 22 वर्षीय युवती को करीब 20 दिन पहले सोशल मीडिया से जानकारी लगी कि जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय में संविदा में नौकरी के लिए कुछ पोस्ट निकली है। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर युवती ने संपर्क के लिए नंबर तलाश किया तो कुलगुरु कार्यालय का टेलीफोन नंबर मिला।
इसी नंबर पर युवती ने कॉल किया तो यूडीसी (अपर डिवीजन क्लर्क) दुर्गाशंकर सिंगरहा ने फोन उठाया। युवती ने कहा, जानकारी लगी है कि विश्वविद्यालय में वैकेंसी निकली है, जिस पर आरोपी ने हां कहते हुए सारे दस्तावेज मंगाए। अगले दिन युवती नौकरी से संबंधित दस्तावेज लेकर विश्वविद्यालय पहुंची, जहां उसकी मुलाकात 58 वर्षीय दुर्गाशंकर से हुई।
मैं लगवा सकता हूं जाॅब: बाबू विश्वविद्यालय कार्यालय में पदस्थ बाबू को युवती ने आवेदन सहित सारे दस्तावेज दे दिए। इसके बाद कहा कि आप मेरे संपर्क में रहें। मैं कुलगुरु सर से बात करते हुए आपकी नौकरी लगवा सकता हूं। इतनी बात होने के बाद युवती घर आ गई। इसके बाद एक से दो मर्तबा दोनों की मुलाकात शहर में हुई, जहां पर भी दुर्गाशंकर ने यही आश्वासन दिया कि मैं कोशिश कर रहा हूं। जल्द ही आपकी नौकरी लग जाएगी।
पीड़िता के मुताबिक, 25 दिसंबर की दोपहर को दुर्गाशंकर ने कॉल करके कृषि विश्वविद्यालय बुलवाया। कहा कि बात हो गई है, जल्द ही इंटरव्यू होने वाले हैं। आरोपी की बातों में आकर गुरुवार की शाम को युवती विश्वविद्यालय के कैंपस में बने कृषि नगर कॉलोनी पहुंची। आरोपी ने युवती को कॉल करके प्यून मुकेश सेन के घर पर बुलवाया। काफी देर तक साथ में बैठे रहने के बाद अचानक ही मुकेश घर से बाहर निकाला और दरवाजा बंद कर दिया।




