ग्वालियर में दोस्त को ठहराने के लिए होटल में रूम बुक करने गए युवकों का किराया कम कराने को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि युवकों ने होटल संचालक और स्टाफ के साथ मारपीट कर दी और होटल में तोड़फोड़ भी की।
घटना सोमवार रात थाटीपुर थाना क्षेत्र के मयूर मार्केट स्थित होटल मैक्शन की है। होटल संचालक की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
रूम बुकिंग को लेकर शुरू हुआ विवाद
थाटीपुर निवासी विवेक भदौरिया का एक दोस्त बाहर से ग्वालियर आया था। उसे ठहराने के लिए विवेक मयूर मार्केट स्थित होटल मैक्शन पहुंचा और रूम बुक करने की बात की। होटल रिसेप्शन पर मौजूद कर्मचारी ने एक दिन का किराया दो हजार रुपए बताया और एडवांस पेमेंट की मांग की।
विवेक ने कहा कि उसके दोस्त आ रहे हैं, उनके आते ही वह पैसे दे देगा, लेकिन होटल स्टाफ ने बिना भुगतान रूम बुक करने से इनकार कर दिया। इस पर विवेक ने किराया ज्यादा होने की बात कहते हुए विरोध किया। होटल स्टाफ ने साफ कह दिया कि इसी रेट पर रूम मिलेगा, सस्ता चाहिए तो कहीं और देख लें।
मुंहवाद बढ़ा, मारपीट और तोड़फोड़
किराया कम न करने की बात विवेक भदौरिया और उसके साथ आए दो दोस्तों को नागवार गुजरी। रिसेप्शन पर पहले कहासुनी हुई, फिर मामला झगड़े में बदल गया। इसी दौरान होटल संचालक रक्षित गुप्ता मौके पर पहुंचे, तो आरोप है कि युवकों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी।
होटल स्टाफ का आरोप है कि आरोपियों ने मोबाइल फोन तोड़ दिए और रिसेप्शन काउंटर पर भी तोड़फोड़ की।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
थाटीपुर थाना प्रभारी विपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। होटल संचालक की शिकायत पर विवेक भदौरिया सहित दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।




