Gwalior Crime News: यूपी से स्मैक लेकर आया तस्कर पकड़ा, सवा सौ ग्राम बरामद
कालू बाबा की बगिया (उपनगर ग्वालियर) के पास से किलागेट व क्राइम ब्रांच की टीम ने नंदू प्रजापति निवासी हथियापौर को गुरुवार की दोपहर पकड़ा है। पुलिस ने आरोपित के पास से सवा सौ ग्राम स्मैक जब्त की है। पुलिस ने दावा किया है कि जब्त स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में साढ़े 12 लाख रुपये है। ़एिएसपी राजेश दंडौतिया ने बताया कि नशा कारोबारियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत कुछ दिन पहले सूचना मिली कि हथियापौर में एक युवक स्मैक बेचता है। संदेही को पकड़ने क्राइम ब्रांच थाना डीपी गुप्ता व किला गेट थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। गुरुवार को सटीक सूचना मिलने पर संदेही को कालू बाबा की बगिया के पास से पकड़ लिया। संदेही की जेब की तलाशी लेने पर एक पालीथिन में स्मैक मिली। आरोपित को थाने लाकर उससे पूछताछ की गई। नंदू ने पुलिस को बताया कि वह उत्तर प्रदेश के मैनपुरी व इटावा जिले से स्मैक लाता है। नंदू ने बताया कि वह स्मैक की एक-एक दो-दो ग्राम की पुड़िया बनाकर बेचता है। आरोपित के ग्राहकों के मोबाइल नंबर भी मिल गए हैं।
लापता युवती लौटी, दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया
मोहनपुर में लोहपीटा के डेरों से 12 जनवरी को गायब हुई 20 साल की युवती बुधवार की रात घर लौट आई। घरवालों ने युवती की गुमशुदगी मुरार थाने में दर्ज कराई थी। युवती के घरवालों ने सन्नी लोहपीटा पर बहला-फुसलकर ले जाने का आरोप लगाया था। पीड़िता ने बताया कि उसका रिश्तेदार सन्नी लोहपीटा उसे बहला-फुसलाकर जयपुर ले गया था। आरोपित ने धमकाकर उसके साथ गलत काम किया। पुलिस दुष्कर्म के मामले की जांच कर रही है। हालांकि पुलिस मामले को अभी संदिग्ध मान रही है। लेकिन आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास करना शुरू कर दिया है।