इंदौर में सोमवार से शनिवार के बीच मिले सिर्फ 138 संक्रमित दोगुना से ज्यादा ठीक भी हुए
दो साल से कोरोना से जूझ रहे इंदौरवासियों के लिए मार्च का पहले सप्ताह राहत भरा रहा। संक्रमण दर कम रहने के साथ-साथ इस सप्ताह में रिकवरी दर भी बेहतर रही। पिछले साल मार्च में ही कोरोना की दूसरी लहर शुरू हुई थी। इसके चलते इस बार भी लोग आशंकित हैं। हालांकि डाक्टरों का कहना है कि ज्यादातर लोगों को कोरोना के दोनों टीके लग चुके हैं। इसके आधार पर कहा जा सकता है कि अब कोरोना की कोई गंभीर लहर नहीं आएगी। भविष्य में कोरोना आम सर्दी-जुकाम जैसी ही एक सामान्य बीमारी बनकर रह जाएगी।
28 फरवरी से पांच मार्च के बीच शहर में 138 संक्रमित मिले। इस समयावधि में 26064 सैंपलों की जांच की गई। सप्ताह में औसतन संक्रमण दर आधा प्रतिशत के आसपास रही। इससे भी ज्यादा राहत देने वाली बात यह है कि रिकवरी दर भी दो सौ प्रतिशत से उपर रही। इस दौरान 277 संक्रमित कोरोना को हराकर पूरी तरह से ठीक हुए। सप्ताह की शुरुआत में शहर में 290 कोरोना संक्रमित उपचाररत थे लेकिन सप्ताह के अंत में यह संख्या सिर्फ 151 रह गई।
डाक्टरों का कहना है कि ऐसा नहीं है कि कोरोना पूरी तरह से खत्म हो गया लेकिन टीकाकरण की वजह से लोगों के शरीर में तैयार हुई एंटीबाडी कोरोना वायरस को गंभीर रूप नहीं लेने दे रही। वायरस का हमला होने पर एंटीबाडी वायरस से लड़कर उसे गंभीर रूप लेने से पहले ही खत्म कर देती है। यही वजह है कि कोरोना की तीसरी लहर में ज्यादा संख्या में संक्रमित मिलने के बावजूद ज्यादातर मरीज घर पर रहकर ही ठीक हो गए।
ऐसा रहा मार्च का पहला सप्ताह
तारीख – सैंपल जांचे – संक्रमित मिले – ठीक हुए
28 फरवरी – 5350 – 19 – 63
1 मार्च – 6426 – 42 – 51
2 मार्च – 4750 – 24 – 75
3 मार्च – 1269 – 17 – 36
4 मार्च – 3717 – 15 – 29
5 मार्च – 4552 – 21 – 23
जरूरी है गाइडलाइन का पालन करना
विशेषज्ञों के मुताबिक इस वक्त कोरोना का हल्के में लेना भारी पड़ सकता है। देखने में आ रहा है कि लोग कोरोना गाइडलाइन का उलंघन करने लगे हैं। बाजारों में बड़ी संख्या में लोग बगैर मास्क के निकल रहे हैं। शारीरिक दूरी के नियम का भी पालन नहीं हो रहा। बार-बार हाथ धोने की आदत भी लोग भूल चुके हैं। यह लापरवाही महंगी पड़ सकती है। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। जरूरी है कि हम कोरोना गाइडलाइन का पूरा-पूरा पालन करें।
रविवार को मिले मात्र छह मरीज
रविवार को 4657 मरीजों की जांच की गई जिसमें से छह नए मरीज मिले। शहर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब तक 1461 हो चुकी है। इंदौर में अब तक 37 लाख 24 हजार लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई है। इनमें से दो लाख सात हजार 630 संक्रमित मिले। रविवार को 13 मरीज कोरोना से ठीक हुए। इंदौर में अब तक दो लाख छह हजार पच्चीस मरीज कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में इंदौर में 144 कोराेना संक्रमित मरीज उपचारत है।