E paperअपराधआपका एम.पीटॉप-न्यूज़

स्टॉक मार्केट मे फर्जी एप से डेली ट्रेडिंग मे अच्छा मुनाफा दिलाने के नाम पर फ्राड करने वाले आरोपीयों को सायबर क्राईम की टीम ने अहमदाबाद से किया गिरफ्तार

प्रेस नोट, साईबर क्राईम ब्रांच, भोपाल?*स्टॉक मार्केट मे फर्जी एप से डेली ट्रेडिंग मे अच्छा मुनाफा दिलाने के नाम पर फ्राड करने वाले आरोपीयों को सायबर क्राईम की टीम ने अहमदाबाद से किया गिरफ्तार कर चुके है लगभग 61 लोगो से लगभग 65 लाख की धोखाधड़ी* • आरोपीयो द्वारा जस्ट डायल व वाट्सअप व सोशल ग्रुप पर स्टॉक एक्सेचेंज मे ट्रेडिंग मे एड देकर लोगो से कान्टेक्ट करते है। • लोगो को कोन्टेक्ट कर स्टॉक मार्केट मे ट्रेडिंग मे मुनाफा देने का लालच देकर एक फर्जी एप की लिंक भेजकर एप डाउनलोड करवाते है । • फरियादी को फर्जी एप का यूजर आईडी पासवर्ड भेजते है। एप मे कोमोडिटी की जानकारी व खरीदने व बेचने की जानकारी होती है। जिससे फरियादी को उन पर विश्वास होने लगता है। • आरोपीयो द्वारा उस फर्जी एप मे ट्रेडिंग करने का बोलकर अपने द्वारा दिया गये एकाउण्ट मे पैसा डलवा लेते है। जो उस फर्जी एप मे दिखायी देने लगती है। • फरियादी को उस फर्जी एप मे ट्रेडिंग कराने लगते है। और फरियादी को एप मे अच्छा मुनाफा दिखाने लगता है जिससे फरयादी को और इन्वेस्ट करने का कह कर अपने एकाउण्ट मे पैसा डलवा लेते है । • जब फरियादी अपना पैसा वापस लौटाने का बोलता है। तो फरयादी के ट्रेडिंग एकाउण्ट को बंद कर देते है। तथा फरयादी से सर्म्पक बंद कर देते है । • अब तक की खातो की जांच से लगभग 61 लोगो के साथ कर चुके है लगभग 65 लाख की धोखाधड़ी भोपाल:- दिनांक 5 मई 2022 – वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त (DCP) अपराध – श्री अमित कुमार, अति. पुलिस उपायुक्त श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सायबर श्री अक्षय चौधरी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा स्टॉक एक्सचेंज मे डेली ट्रेडिंग मे अच्छा मुनाफा दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। *घटनाक्रम:-* दिनांक 07/01/2021को आवेदक दर्शन गर्ग पिता मगनलाल गर्ग उम्र 53 साल निवासी विजयनगर लालघाटी भोपाल के द्वारा सायबर क्राईम ब्रांच जिला भोपाल में शिकायत आवेदन दिया था कि आवेदक के पास अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन आता जो उसे डेली ट्रेडिंग मे अच्छा पैसा कमाने का लालच देता है । शिव इन्वेस्टमेन्ट कम्पनी का फर्जी एप डाउनलोड करवा कर उसमे एकाउण्ट चालू करते थे । फिर आरोपियो के व्दारा फरयादी से अपनें बैंक खाता मे रुपये डलवा लेता है। जो एप के वॉलेट मे दिखायी देने लगते है। उसके बाद फरियादी उस पैसे से ट्रेडिंग कर सकता है। अरोपीयो के द्वारा पैसा एप के वॉलेट मे तभी अपडेट होता था। जब फरियादी के द्वारा उनके एकाउण्ट मे पैसा भेजा जाना की बात फोन व मैसेज के माध्यम से बतायी जाती थी। शुरुआत मे फरियादी को ट्रेडिंग मे अच्छा प्रोफिट दिखाया जाता है। जिससे वह और पैसा उनके एकाउण्ट मे डालने लगता है। जैसा ही फरियादी के द्वारा पैसा वापस मांगा जाता है। फिर उनके व्दारा फरियादी से सम्पर्क बंद कर दिया जाता था एंव फरियादी का एकाउण्ट बंद कर देते थे । जिसके बाद फरियादी लॉगिन नही कर सकता था। और ना ही उसको पैसा वापस दिया जाता है।आरोपीयो द्वारा फरियादी के साथ स्टॉक मार्केट पर अच्छा मुनाफा दिलाने के नाम पर 63,000/- रुपये की धोखाधड़ी की गई थी । जिसमे आवेदन जाँच के बाद मोबाईल न. व बैंक खाता के उपयोगकर्ता के विरूध्द अपराध क्रमांक- 308/2021 धारा 420 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। *तरीका वारदात:-* आरोपीगण कार्तिक दर्जी व हर्षिल पंचाल के व्दारा आमजनो को जस्ट डायल , वाट्सअप ग्रुप व सोशल ग्रुप से सम्पर्क कर स्टॉक मार्केट मे एक्सचेंज मे डेली ट्रेडिंग मे अच्छा मुनाफा होने का लालच देकर फर्जी एप का लिंक भेजकर उसका ट्रेडिंग एकाउण्ट खुलवाते है। अरोपीयो के द्वारा पैसा एप के वॉलेट मे तभी अपडेट होता था । जब फरियादी के द्वारा उनके एकाउण्ट मे पैसा भेजा जाना की बात फोन व मैसेज के माध्यम से बतायी जाती थी। फिर उस एप वॉलेट मे आये पैसे से वह फर्जी एप के माध्यम से ट्रेडिंग कर सकता है। शुरुआत मे फरियादी को प्रोफिट दिखाया जाता है। जिससे वह और पैसा उनके एकाउण्ट मे डालने लगता है। जैसा ही फरियादी के द्वारा पैसा वापस मांगा जाता है। तो उनके व्दारा फरियादी से सम्पर्क बंद कर दिया जाता था एंव फरियादी का एकाउण्ट बंद कर देते थे । जिसके बाद फरियादी लॉगिन नही कर सकता था। और ना ही उसको पैसा वापस दिया जाता था आरोपीयो के द्वारा लगभग 60 लोगो के साथ 58 लाख रूपय की धोखाधडी कर चुके है। *पुलिस कार्यवाही:-* सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध मे प्रयुक्त 6 मोबाइल , 3 एटीएम जप्त किये गये है। *पुलिस टीम:-* उनि. विवेक आर्य, आर. 3882 शुभम चौरसिया, आर.4020 प्रताप सिंह, आर.3117 आशीष मिश्रा, *गिरफ्तार आरोपी का विवरण-* क्र. नाम पता शिक्षा जाहिरा व्यवसाय आपराधिक रिकार्ड 1 कार्तिक दर्जी निवासी – महादेव नगर अहमदाबाद डिप्लोमा (computer science) कॉल सेन्टर संचालक निल 2 हर्षिल पंचाल निवासी – महादेव नगर अहमदाबाद 12 वी कॉल सेन्टर सहायक संचालक निल *एडवायजरी* निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखेः- 1. स्टॉक मार्केट एप पर रजिस्टेशन करने से पहले उन एप के बारे मे अच्छे से जानकारी प्राप्त करे। 2. ट्रेडिंग कराने वाली कम्पनी की सत्यता की जानकारी प्राप्त कर ले। 3. अज्ञात मोबाईल न. से स्टॉक मार्केट पर मुनाफा दिलाने के नाम पर आने वाले फर्जी कॉलो से सावधान रहे। 4. किसी भी अंजान खातो मे पैसे ऑनलाईन पैसे ट्रांसफर ना करे। नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 155260 पर दे ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770