
जीआरपी खंडवा को यात्री ट्रेनों में चोरी करने वाले बदमाशों के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मात्र 48 घंटों के भीतर पंजाब मेल में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चांदी की सिल्ली, 7 मोबाइल फोन और नगदी सहित कुल 3,06,000 रुपये का माल बरामद किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
दिनांक 26 दिसंबर 2025 को ठाणे (महाराष्ट्र) निवासी महिला यात्री हर्षा मलतानी पंजाब मेल (12137) के कोच बी-3 में यात्रा कर रही थीं। खंडवा स्टेशन आने से कुछ देर पहले अज्ञात बदमाश ने उनका पर्स पार कर दिया, जिसमें चांदी की सिल्ली, मोबाइल और नगदी रखी थी।जीआरपी इटारसी में मामला दर्ज होने के बाद इसे खंडवा जीआरपी को स्थानांतरित किया गया।
पुलिस की घेराबंदी और गिरफ्तारी
एसपी रेल भोपाल, राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में जीआरपी खंडवा थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र सेन की टीम ने मुखबिरों का जाल बिछाया। सूचना के आधार पर ‘तीन पुलिया’ के पास से आनंद ठाकरे (32 वर्ष) निवासी जसवाड़ी रोड, खंडवा को हिरासत में लिया गया।
बरामदगी और पुराना रिकॉर्ड
तलाशी के दौरान आरोपी के बैग से महिला यात्री का चोरी गया सामान और अन्य 6 मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने पंजाब मेल में चोरी की बात स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार, आरोपी आनंद ठाकरे पहले भी मारपीट और जुआ जैसे आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है।




