जबलपुर में 12 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। डरी-सहमी बच्ची ने जब चिल्लाने की कोशिश की तो आरोपी ने मुंह दबाकर उसकी जान लेने की कोशिश भी की। इसी दौरान पीड़िता का भाई वहां पहुंच गया तो आरोपी भाग गया।
घटना मझगवां थाना क्षेत्र में शनिवार की है। रविवार को पीड़िता के माता-पिता लौटे तो उसने सारी बात बताई। इसके बाद परिजन ने शाम को थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। आरोपी का नाम अमर महोबिया है। वारदात के बाद वह गांव के बाहर छिप गया था।
पुलिस को सोमवार को सूचना मिली की आरोपी कटनी भागने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने गांव के बाहर से आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया ।

बहन के साथ आंगन में बैठी थी पीड़िता 12 साल की मासूम गांव में माता-पिता और चाचा-चाची के साथ रहती है। शनिवार को बच्ची के मां-बाप शादी समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदारी में गए थे। चाचा काम पर गए थे, जबकि उसकी चाची मायके में थी। शनिवार की शाम को 12 साल की मासूम अपनी 10 वर्षीय चचेरी बहन के साथ आंगन में बैठकर मोबाइल देख रही थी।
बहाने से उसे कमरे में ले गया आरोपी
इसी दौरान आरोपी अमर महोबिया उसके घर पहुंचा और मोबाइल में वीडियो दिखाने के बहाने चाची के कमरे में ले जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। इसके बाद अमर बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने लगा।
पीड़िता ने बड़े भाई को बताई घटना बच्ची ने जब शोर मचाने की कोशिश की तो उसका मुंह पर हाथ रख दिया, जिससे की बच्ची की सांस थमने लगी। बच्ची के बड़े भाई के आने पर आरोपी दरवाजा खोलकर पीछे की तरफ से भाग गया। मासूम ने सारी घटना अपने भाई को बताई। इसके बाद गांव में भीड़ भी जमा हो गई।