साकेत नगर केनरा बैंक के सुरक्षाकर्मी राम प्रताप को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया। गिरते ही वह जमीन पर पड़े रहे, जबकि मौजूद लोगों ने इसे मिर्गी का दौरा समझकर एम्बुलेंस को बुलाने में जुट गए। इसी बीच ड्यूटी पर मौजूद अविनाश राय ने स्थिति को भांपते हुए सुरक्षाकर्मी को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का निर्णय लिया।
घटना गुरुवार को हुई थी, और इसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया है, जिसमें पूरा घटनाक्रम दिखाई दे रहा है। अविनाश राय, जो पुलिस लाइन में पदस्थ हैं और वर्तमान में बैंक में ड्यूटी पर हैं, ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को केनरा बैंक साकेत नगर शाखा में सुरक्षा कर्मी राम प्रताप को हार्ट अटैक आ गया।

एक महिला कर्मचारी की सूचना पर उन्होंने बैंक के अंदर जाकर देखा कि राम प्रताप जमीन पर पड़े थे, जिनके मुंह से फैन निकल रहा था। इस कारण मौजूद लोगों ने इसे मिर्गी का दौरा समझ लिया और एम्बुलेंस का इंतजार शुरू कर दिया।

अविनाश राय ने पुलिस ट्रेनिंग के दौरान हार्ट अटैक के लक्षणों की जानकारी के आधार पर तुरंत अंदाजा लगा लिया कि सुरक्षाकर्मी को हार्ट अटैक आया है। वे तत्काल उपचार की आवश्यकता को समझते हुए अपनी निजी कार से राम प्रताप को एम्स अस्पताल पहुंचा गए। अस्पताल में डॉक्टरों के चेकअप से पता चला कि राम प्रताप को अचानक दो बार हार्ट अटैक आया था। समय पर उपचार न मिलने पर उनकी जान संकट में पड़ सकती थी।
हालांकि, शुक्रवार राम प्रताप की हालत में सुधार देखने को मिला। परिजनों ने उन्हें एम्स से डिस्चार्ज कर, अरेरा कॉलोनी के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया है।