भिंड जिला अस्पताल की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। यहां एक युवक ओपीडी में महिला डॉक्टर के पास पहुंचा, दवाएं लिखवाईं और कक्ष से बाहर निकलते हुए अपनी कमर से पिस्टल नुमा वस्तु निकाली। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया। जिला प्रशासन और पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने युवक को पकड़ा और जेल भेज दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि युवक पिस्टल नुमा लाइटर लेकर गया था।
मामला चार मार्च की शाम का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक जिला अस्पताल की शाम की ओपीडी में दवा लेने के लिए पहुंचा। यहां ड्यूटी पर महिला चिकित्सक दामिनी यादव मौजूद थीं। युवक ने महिला चिकित्सक से बातचीत की और इलाज के लिए दवा लिखवाई। इसके बाद वापस लौटता है तो वो केबिन के अंदर ही कमर से पिस्टल नुमा वस्तु निकालता है। इसके बाद कक्ष के गेट को आगे की तरफ धकेलता हुआ बाहर निकल जाता है।
महिला चिकित्सक छुट्टी पर गईं
हालांकि इस मामले में युवक द्वारा महिला चिकित्सक से कुछ भी नहीं कहा गया। इस बात की जानकारी चिकित्सा स्टाफ द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय के सीनियर अफसरों को दी गई। मामले के बाद महिला चिकित्सक ने छुट्टी स्वीकृत कराई है और वे अपने घर दिल्ली चली गईं। घटना का वीडियो सामने आते ही कोतवाली पुलिस अलर्ट हुई और युवक को पकड़ लिया।
शांति भंग करने की धारा में मुकदमा दर्ज कोतवाली टीआई बृजेंद्र सेंगर का कहना है कि प्रशांत जोशी उम्र 24 साल जो की विक्रमपुरा का रहने वाला है। वीडियो सामने आने पर युवक को पकड़ लिया है। युवक पर शांति भंग करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।