इंदौर के हीरानगर की स्कीम नंबर 136 में गुरुवार को जमकर हंगामा हो गया। यहां सेफरोन होटल में एक युवक अपने साथ युवती को लेकर पहुंचा। उसने कमरे में अतरंग वीडियो बनाने की बात पर होटल के कर्मचारी से मारपीट की। जब महिला संचालक वहां पहुंचीं तो उनके साथ भी मारपीट की गई।
इसके बाद खुद को बजरंग दल से जुड़ा बताकर युवक ने महिला संचालक और कर्मचारी को रामबाग इलाके में ले गया। यहां मारपीट करते हुए होटल कर्मचारी के कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाया और 50 हजार रुपए की मांग की। बाद में रुपए लेने के बाद उन्हें छोड़ा गया।
इस मामले की जानकारी होटल संचालिका ने पुलिस को दी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है और पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
मारपीट और हंगामे की तीन तस्वीरें देखिए



युवती को गर्लफ्रेंड बताकर होटल में लाया था युवक
हीरानगर टीआई सुशील पटेल के पास गुरुवार रात को सेफरोन होटल की संचालिका अपने कर्मचारी को साथ लेकर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि शाम के समय दीपक गौड़ निवासी सदर बाजार होटल में एक युवती को लेकर आया था। उसने उसे अपनी गर्लफ्रेंड बताते हुए रूम लिया। अंदर जाने के कुछ देर बाद वह बाहर निकला और एक कर्मचारी के साथ मारपीट करने लगा।
दीपक ने कहा कि कर्मचारी उसका अतरंग वीडियो बना रहा था। इसके बाद उसने कुछ लोगों को कॉल कर बुलाया और फिर होटल में मारपीट की। बाद में दोनों को गाड़ी से रामबाग इलाके में ले गए। यहां पर पिटाई करते हुए कर्मचारी का बिना कपड़ों के वीडियो बनाया और 50 हजार की मांग की। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। टीआई पटेल ने इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। उन्होंने होटल के कैमरे देखने के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इस मामले में पुलिस ने दीपक गौड़, उसके साथी कीर्तन गौड़, राज गौड़, सोनू गौड़ और सुमित गौड़ को हिरासत में लिया है, वहीं अन्य साथी ऋषि और श्रवण की तलाश की जा रही है।
बजरंग दल के लोगों ने किया विरोध
बताया जा रहा है कि रात में एफआईआर दर्ज होने के दौरान बजरंग दल के पदाधिकारियों को जानकारी मिली कि दीपक ने उनके संगठन का नाम लेकर वसूली और अपहरण जैसी वारदात की है। इसके बाद कुछ पदाधिकारी थाने पहुंचे और दीपक व उसके साथियों के संगठन से जुड़े न होने की बात कहते हुए उन पर अलग से कार्रवाई करने की मांग की। हालांकि पुलिस ने इस मामले में शिकायत का आवेदन देने की बात कही है।
तीन बदमाशों पर हैं अपराध
बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों कीर्तन गौड़, सुमित और सोनू पर अपराध दर्ज हैं। सदर बाजार थाने में मारपीट व अन्य मामलों में तीनों आरोपी रह चुके हैं। पुलिस ने होटल का डीवीआर जब्त किया है। वहीं दीपक के साथ आई लड़की को लेकर भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।




