ग्वालियर में एक युवती के साथ उसके ही भाई के दोस्त ने दुष्कर्म किया। युवती घर में अकेली थी उस समय उसके भाई का दोस्त मिलने आया। युवती को अकेला पाकर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया और शादी का वादा कर दुष्कर्म किया। धोखे का शिकार युवती थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को संजय नगर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर होटल बुलाकर कई बार दुष्कर्म किया। घटना गणेश कॉलोनी हजीरा की है। अब जब युवती ने शादी के लिए कहा तो आरोपी मुकर गया है और युवती को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपी की 2024 में हुई थी युवती के भाई से दोस्ती शहर के हजीरा थाना क्षेत्र स्थित गणेश कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय युवती बीएससी की छात्रा है। वर्ष 2024 से उसके भाई की दोस्ती विश्वजीत उर्फ गोलू राजावत पुत्र धर्मेन्द्र सिंह राजावत निवासी राम नगर गणेश मंदिर के पास से है। विश्वजीत का अक्सर उसके घर आना जाना है। पिछले महीने 10 अक्टूबर को छात्रा घर पर अकेली थी, उसके परिजन किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर गए थे।
इसी बीच विश्वजीत उसके घर आया और उसके भाई के बारे में पूछा तो छात्रा ने बता दिया कि भाई व अन्य परिजन घर पर नहीं है। इसका पता चलते ही वह अंदर आया और उसकी मांग भर दी। साथ ही बताया कि वह उससे प्यार करता है और शादी करेगा। इसके बाद जबरन उसके साथ गलत काम किया। जान से मारने की धमकी देकर बुलाया होटल वारदात के बाद आरोपी उसे घटना बताने पर जान से मारने की धमकी दे गया था और बदनामी के कारण वह चुप रही। कुछ दिन बाद बात करने के बहाने आरोपी ने उसे होटल तान्या पैलेस बुलाया और उसके साथ गलत काम किया। इस तरह वह उसका शोषण करने लगा। दो दिन पहले छात्रा ने शादी का दबाव बनाया तो वह अपने वादे से मुकर गया।




