Wednesday, December 31, 2025
11.1 C
Bhopal

टीला जमालपुरा थाने में युवक की बेरहम पिटाई, जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो कहां जाए ?

कमिश्नर का QR कोड बनाम SI का डंडा

राजधानी में गुड पुलिसिंग के दावों के बीच पुलिस की बर्बरता का एक गंभीर मामला सामने आया है। भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने हाल ही में थानों में आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार के निर्देश दिए थे और फीडबैक के लिए क्यूआर कोड जारी किया था। लेकिन जोन 3 के अंतर्गत आने वाले थाना टीला जमालपुरा के साबिर खान नामक पुलिसकर्मी ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के खोखले दावे और गुड पुलिसिंग करने के ढोंग को बेनकाब किया है । सूत्रों के मुताबिक थाना टीला जमालपुरा में पदस्थ एसआई साबिर खान ने एक निर्दोष युवक को इतना मारा जिससे इंसानियत को भी शर्म आ जाए ।

विवाद किसी और का, सजा निर्दोष को
सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में हो रहे एक विवाद के दौरान पुलिस ने साहिल उद्दीन नामक युवक को उसके घर से उठा लिया। आरोप है कि थाने में पदस्थ एसआई साबिर खान ने बिना किसी जांच या पुख्ता सबूत के साहिल की जमकर पिटाई की। परिजनों का कहना है कि साहिल बेकसूर था और उसे वर्दी के रौब में बेरहमी से टॉर्चर किया गया।

इलाज के लिए भटकता रहा परिवार
पिटाई से घायल युवक और उसका परिवार न्याय के लिए भटक रहा है। बताया जा रहा है कि युवक को पहले डीआईजी और फिर हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां भी उसे सही इलाज नहीं मिला। सोशल मीडिया पर वायरल आरोपों के मुताबिक, पीड़ित पक्ष पर यह लिखने का दबाव बनाया गया कि चोटें खुद की मारी हुई हैं। 112 हेल्पडेस्क से भी परिवार को केवल एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर जाने की सलाह मिली ।

CCTV खोलेंगे सच्चाई का राज
शहर के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि यदि निष्पक्ष जांच हो और कैमरों की फुटेज देखी जाए, तो सच्चाई सामने आ जाएगी। अब देखना यह है कि क्या पुलिस विभाग अपने ही कर्मी पर लगे इन गंभीर आरोपों की जांच करेगा या मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

जोन 3 के पुलिस अधिकारी गहरी नींद में...

हैरानी की बात यह है कि जब पीड़ित परिवार इंसाफ की गुहार लेकर थाने पहुँचा, तो वहां कोई भी जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारी (ACP या एडिशनल DCP) मौजूद नहीं मिला। आरोप लग रहे हैं कि विभाग अपने ही कर्मचारी को बचाने के लिए मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। अगर रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे और निर्दोषों को वर्दी का खौफ दिखाया जाएगा, तो आम जनता इंसाफ के लिए किसके पास जाएगी? क्या कमिश्नर साहब के निर्देश केवल कागजों और क्यूआर कोड तक ही सीमित रहेंगे? लगता है पब्लिसिटी स्टैंड बेनकाब होता दिख रहा है ।

Hot this week

पार्षद पुत्र के ऑफिस में तोड़फोड़ करने वाला पकड़ाया

इंदौर के वार्ड क्रमांक 19 की महिला पार्षद के...

इंदौर में कार में मिले 1 करोड़ 18 लाख रुपए

इंदौर पुलिस ने एक कार से 1 करोड़ 18...

नए साल के जश्न से पहले पुलिस सख्त, 6 शातिर अपराधी शहर से बाहर

राजधानी में नए साल के आगमन पर शांति और...

जन्मदिन पर मंत्री विश्वास सारंग की अनूठी पहल

सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग के...

Topics

पार्षद पुत्र के ऑफिस में तोड़फोड़ करने वाला पकड़ाया

इंदौर के वार्ड क्रमांक 19 की महिला पार्षद के...

इंदौर में कार में मिले 1 करोड़ 18 लाख रुपए

इंदौर पुलिस ने एक कार से 1 करोड़ 18...

जन्मदिन पर मंत्री विश्वास सारंग की अनूठी पहल

सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग के...

रतलाम में आदिवासियों की जमीन बेचने की अनुमति पर क्लीनचिट

रतलाम में आदिवासियों की भूमि बिक्री की अनुमति देने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img