ग्वालियर की कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हाल ही में चोरी की गई एक मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने ग्राहक मिलने से पहले ही उन्हें दबोच लिया।
जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी मोहिनी वर्मा को सूचना मिली थी कि दो युवक रामदास घाटी पर जॉन के पास चोरी की बाइक बेचने के इंतजार में हैं। सूचना पर प्रधान आरक्षक अशोक राणा, गौरव जैन, नितिन गुर्जर सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे, लेकिन पहले से की गई घेराबंदी के कारण वे पकड़े गए।
पूछताछ में आरोपियों की पहचान मनोज राठौर (22) पुत्र राजेंद्र सिंह राठौर निवासी स्टोन पार्क बोर्ड के पास, पुरानी छावनी और विशाल जाटव (25) पुत्र गब्बर जाटव निवासी फूटी कॉलोनी, सिरोल के रूप में हुई। दोनों को हिरासत में लेकर बाइक की जांच की गई तो पता चला कि यह 29 अक्टूबर को महेश्वरी भवन, डीडवाना ओली मंदिर के पास से चोरी हुई थी। बाइक हीरो होंडा स्प्लेंडर (क्रमांक MP07 MH 7721) है, जो नवग्रह कॉलोनी निवासी नारायण सिंह गौरव के नाम पर रजिस्टर्ड है।
आरोपियों ने बताया कि चोरी के दिन उन्हें मंदिर के पास एक बाइक में चाबी लगी मिली, जिसे वे मौके से चुराकर ले गए थे। उन्होंने कहा कि आमतौर पर वे मोबाइल चोरी करते हैं, लेकिन उस दिन मौके का फायदा उठाकर बाइक भी चुरा ली थी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। कोतवाली सहित शहर के अन्य थानों में उनके खिलाफ चार-चार आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस दोनों से अन्य चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है।




