Sunday, September 14, 2025
30.8 C
Bhopal

ऑनलाइन गेम की लत ने युवक सिद्धांत दमाहे को अपराधी बना दिया

बालाघाट जिले के वारासिवनी क्षेत्र में ऑनलाइन गेम की लत ने युवक सिद्धांत दमाहे को अपराधी बना दिया। उसने हार की भरपाई के लिए अपने ही परिवार के चार घरों से करीब 8 लाख रुपए के गहने और नकदी चुरा लिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय से रिमांड पर भेजा।

मोबाइल में खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम की लत किस हद तक नुकसान पहुंचा सकती है, इसका जीता-जागता उदाहरण वारासिवनी थाना क्षेत्र के कायदी गांव में सामने आया है। यहां 20 वर्षीय युवक सिद्धांत दमाहे ने गेम में हार की भरपाई करने के लिए अपने ही परिवार के चार घरों से सोने-चांदी के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेजा गया। चोरी गई संपत्ति की कीमत करीब 8 लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक 7 अगस्त को आरोपी का परिवार सत्संग सुनने व्यास गया था। घर खाली पाकर सिद्धांत ने परिवार के चार अलग-अलग घरों की अलमारी से कीमती गहने और नगदी चुरा ली। परिवार जब 25 अगस्त को लौटा, तो अलमारी खुली हुई थी और गहने व नकदी गायब मिले। इसके बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। जांच में पुलिस को आरोपी सिद्धांत के कमरे से गिरवी रखे गए जेवरों की रसीदें मिलीं। पुलिस ने जब पूछताछ की तो आरोपी ने सच उगल दिया। उसने बताया कि वह लंबे समय से मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलता था। गेम में हारने पर उसे लगातार पैसे की जरूरत पड़ती थी। पैसे जुटाने के लिए उसने परिवार के ही जेवरात और नगदी चुराए और इन्हें वारासिवनी व बालाघाट के साहूकारों के यहां गिरवी रख दिया। गिरवी से मिली रकम उसने सीधे अपने ऑनलाइन गेमिंग अकाउंट में डाली।

बड़े पिता ने दर्ज कराई शिकायत
वारासिवनी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेन्द्र उइके ने बताया कि चोरी की शिकायत आरोपी के बड़े पिता गजेन्द्र दमाहे ने दर्ज कराई थी। कुल चोरी गई संपत्ति की कीमत लगभग 8 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और रिमांड पर लिया है ताकि जेवरात और नगदी की पूरी बरामदगी की जा सके।

Hot this week

भोपाल में रेप के केस में एडवोकेट गिरफ्तार

भोपाल की अशोका गार्डन पुलिस ने रेप के आरोप...

भोपाल में शादी का झांसा देकर पांच साल तक ज्यादती

भोपाल के मिसरोद इलाके में किराए से रहने वाली...

सराफा चौपाटी की डिटेल मेयर को सौंपी

सराफा चौपाटी की जानकारी MIC मेंबर ने मेयर को...

Topics

भोपाल में रेप के केस में एडवोकेट गिरफ्तार

भोपाल की अशोका गार्डन पुलिस ने रेप के आरोप...

भोपाल में शादी का झांसा देकर पांच साल तक ज्यादती

भोपाल के मिसरोद इलाके में किराए से रहने वाली...

सराफा चौपाटी की डिटेल मेयर को सौंपी

सराफा चौपाटी की जानकारी MIC मेंबर ने मेयर को...

भोपाल में शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर पांच लाख की ठगी

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर पांच लाख...

25 वर्षीय युवती ने युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप का केस दर्ज कराया

इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में राजस्थान की 25...

12 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मंदसौर जिले के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास सीएम...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img