भोपाल के बाद रीवा में बैंक डकैती का था प्लान
ज्वेलरी शॉप में लूट के मास्टरमाइंड अग्निवीर ट्रेनी जवान मोहित ने फरारी के दौरान एक बैंक डकैती की योजना बना ली थी। भोपाल की वारदात में कामयाब होने के बाद उसके हौसले बुलंद हो चुके थे।
फरारी के दौरान वह रीवा की बैंक में डकैती की योजना बना रहा था। इस डकैती में उसका दोस्त अभय मिश्रा और जीजा आकाश राय साथ देने वाले थे। यही नहीं वह अपने कुछ पुराने साथियों को भी इसमें शामिल करना चाहता था।
हालांकि, इससे पहले ही उसकी गिरफ्तारी कर ली गई। पुलिस पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया है कि वह और उसके जीजा को अनुमान था कि वारदात के बाद वह जिंदगी भर ऐश की जिंदगी काटेंगे। भोपाल और रीवा छोड़कर रायसेन स्थित गांव में बस जाएंगे।
7 मिनट में की थी 50 लाख की लूट
घटना मंगलवार रात 10 बजे की है। शहर के बागसेवनिया स्थित ज्वेलरी शॉप में हेलमेट पहने दो बदमाश ज्वेलरी शॉप में घुसे। वे संचालक को कट्टा दिखाकर चांदी की राखियां, जेवर और कैश मिलाकर 50 लाख रुपए का माल लेकर भाग निकले थे। बदमाश 7 मिनट तक दुकान में रहे थे।
मामले में पुलिस ने रविवार को अग्निवीर ट्रेनी मोहित, उसके जीजा-बहन समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहित पठानकोट के फतेहगढ़ में पदस्थ है। छुट्टी लेकर बहन के घर भोपाल आया था।
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल जब्त कर ली है। सोमवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर लूट का माल बरामद कर लिया है।
मामले की जांच में जुटी सभी 7 टीमें भी भोपाल लौट आई हैं। पुलिस की तीन टीमें केस की जांच के लिए पिछले चार दिनों से भोपाल में थीं। एक टीम रीवा, दो टीम मंडीदीप और सतलापुर तथा एक कटनी में डेरा डाले हुए थी।