भोपाल के अक्षत गुप्ता ने सीए फाइनल परीक्षा पास की
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने शुक्रवार को CA फाइनल का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें भोपाल के कई स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। राजधानी के अक्षत गुप्ता ने 600 में से 333 अंक प्राप्त कर सीए की परीक्षा पास की। उनके अलावा शरण्या अय्यर ने 332 अंक प्राप्त किए।
अक्षत गुप्ता ने बताया कि बचपन में उनकी पढ़ाई-लिखाई से ज्यादा रुचि डांस और खेलों में थी। खुद को हर क्षेत्र में श्रेष्ठ साबित करने के लिए उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का फैसला किया। इस दौरान वे 18 घंटे तक पढ़ाई करते थे। अक्षत ने यह भी बताया कि ICAI भोपाल द्वारा उन्हें “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” और “बेस्ट पेपर प्रेजेंटर” के अवॉर्ड दिए जा चुके हैं।
भोपाल से इन छात्रों ने भी सीए फाइनल परीक्षा पास की
भोपाल से सीए फाइनल की परीक्षा पास करने वाले सभी स्टूडेंट्स की सूची ICAI कुछ दिनों में जारी करेगा। जानकारी के मुताबिक इन स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है…
हर्षिता पारवानी
अक्षत गुप्ता
शरण्या अय्यर
सौम्या मोटवानी
संजना ठाकुर
अनिष्का अग्रवाल
अमूल्य
आरती लिखितकर
प्रियंका यादव