Thursday, August 7, 2025
27.1 C
Bhopal

न्यायिक-गैर न्यायिक विभाजन से नाराज, जमा कराई गाड़ियां

राजस्व अधिकारियों के न्यायिक और गैर न्यायिक विभाजन को लेकर गुरुवार को भी विरोध हो रहा है। भोपाल के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार कलेक्टोरेट पहुंचे और अपनी गाड़ियां जमा करा दी। भोपाल में बैरागढ़, कोलार, एमपी नगर, शहर वृत्त, बैरसिया और टीटी नगर तहसीलें हैं। इनके तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य में विभाजित किया गया है। यानी, जो अधिकारी न्यायिक कार्य कर रहे हैं, वे फिल्ड में नहीं है।

वहीं, फिल्ड वाले अधिकारी न्यायिक कार्य नहीं कर रहे। इस व्यवस्था का वे भी विरोध कर रहे हैं। बुधवार को कोर्ट समेत अन्य काम उन्होंने नहीं किए थे। गुरुवार को भी ऐसी ही स्थिति है। इस वजह से आमजनों के कामकाज पर भी असर पड़ रहा है। कोर्ट में प्रकरणों की सुनवाई नहीं हो रही तो जनता से जुड़े काम भी अटक रहे हैं।

कलेक्टोरेट में एकसाथ दी चाबियां गुरुवार सुबह सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार एकसाथ कलेक्टोरेट पहुंचे। इसके बाद उन्होंने गाड़ियाें की चाबियां सौंप दी।

मंत्री-अफसरों को सुना चुके बात इस संबंध में मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी (कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा) संघ राजस्व मंत्री वर्मा और सीनियर अधिकारियों के सामने अपनी बात रख चुका है। इस दौरान बताया गया था कि अगले 3 महीने के लिए 12 जिलों में ही पायलेट प्रोजेक्ट के तहत यह व्यवस्था लागू की जाएगी, लेकिन बाद में 9 और जिलों में यह व्यवस्था लागू कर दी गई।

इसके चलते संघ के सभी जिला अध्यक्ष, प्रभारी और प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें 6 अगस्त से विरोध करने का फिर से निर्णय लिया गया। संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीनचंद कुंभकार ने बताया कि भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के कई जिलों में राजस्व अधिकारी विरोध कर रहे हैं। भोपाल में भी असर देखने को मिल रहा है।

अभी हड़ताल पर नहीं जाएंगे

विभाजन को लेकर संघ की बैठक हो चुकी है। इसमें संवर्ग में विभाजन की इस योजना के पूर्ण रूप से वापस नहीं होने तक सभी राजस्व अधिकारी आपदा प्रबंधन कार्यों को छोड़कर समस्त कार्यों से विरत रहते हुए जिला मुख्यालयों पर उपस्थित रहने का निर्णय लिया गया। हालांकि, कोई भी सामूहिक अवकाश या हड़ताल पर नहीं है। सभी राजस्व अधिकारी जिला मुख्यालय पर ही उपस्थित हैं।

एक दिन पहले बोले थे मंत्री-दिक्कतें आ रही थीं विरोध के चलते बुधवार को ही राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा था कि यह कैबिनेट का निर्णय है। प्रोटोकॉल और न्यायालयीन प्रक्रिया में पहले बड़ी दिक्कतें आ रही थीं। सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के लिए व्यवस्था नहीं की है। कुछ के लिए ही है।

Hot this week

बिना हेलमेट के पेट्रोल भरा, भोपाल के 2 पंप सील

भोपाल में बिना हेलमेट के पेट्रोल देने पर गुरुवार...

अस्पताल बिल्डिंग से कूदे, एक की मौत, एक घायल

ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल (जेएएच) की पुरानी बिल्डिंग से...

भोपाल के 40 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 40 इलाकों में शुक्रवार को 2...

बालाघाट में बाघ शिकार मामले की एनटीसीए से शिकायत

प्रदेश के बालाघाट जिले में एक हफ्ते पहले बाघ...

Topics

बिना हेलमेट के पेट्रोल भरा, भोपाल के 2 पंप सील

भोपाल में बिना हेलमेट के पेट्रोल देने पर गुरुवार...

अस्पताल बिल्डिंग से कूदे, एक की मौत, एक घायल

ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल (जेएएच) की पुरानी बिल्डिंग से...

भोपाल के 40 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 40 इलाकों में शुक्रवार को 2...

बालाघाट में बाघ शिकार मामले की एनटीसीए से शिकायत

प्रदेश के बालाघाट जिले में एक हफ्ते पहले बाघ...

भोपाल में महिला पर गर्म तेल डाला, मौत

भोपाल में तीन युवकों ने एक महिला पर गर्म...

युवक ने गुप्ती दिखाकर युवती को डराया:गालीगलौज-मारपीट की

इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक 30 वर्षीय...

धोखे से बेच दी पत्नी की प्रॉपर्टी

इंदौर में एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img