चुनाव आयोग से बीजेपी ने की शिकायत-आरिफ मसूद की सभा में समर्थकों ने लहराई बंदूक
कांग्रेस की मध्य विधानसभा क्षेत्र से विधायक आरिफ मसूद की सभा में एक युवक द्वारा बंदूक लहराने का मामला गरमा गया है। भाजपा ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है कि विधायक की सभा में आपराधिक व्यक्ति ने हथियार लहराकर वोटरों को धमकाया है। भाजपा ने मांग की है कि विधायक मसूद के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए। भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने यह पत्र लिखा है।
इसमें कहा है कि विधायक ने 26 जून को वार्ड 40 में सभा को संबोधित किया था। जिसमें एक व्यक्ति ने हथियार लहराया है। आचार संहिता के चलते थानों में हथियार जमा कराए जा चुके है, जिससे ये साफ है कि अवैध हथियार था। भाजपा ने बताया है कि विधायक के पास सफेद टोपी लगाकर जुबैर मौलाना खड़ा है, जो वर्तमान में जिलाबदर है।
हार के डर से अनाप शनाप लिख रहे भाजपा नेता
विधायक आरिफ मसूद का कहना है कि भाजपा नेता हार के डर से अनाप शनाप लिख रहे हैं। जो सभा वार्ड 19 में थी, उसको वार्ड 40 बता रहे हैं और जो मेरे पास खड़ा व्यक्ति है वह वार्ड 19 के प्रत्याशी वासिमुद्दीन है। रही बात हथियार लहराने की तो वह एक फ्लॉवर गन है जैसे स्प्रे गन ,पैंट स्प्रे गन होती है।