आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

24 घंटे मे थाना हनुमानगंज पुलिस ने किया लूट का पर्दाफाश

-आरोपियो ने सवारी के साथ की थी लूट की वारदात

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • सवारी के साथ मारपीट कर लूट करने वाला आटो चालक व उसका साथी और मोबाईल खरीददार गिरफ्तार

-आरोपियो ने सवारी के साथ मारपीट कर की थी लूट की वारदात

-फरियादी की जेब मे रखा मोबाईल मय नगदी रूपयो के लूटने की घटना को दिया अंजाम

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 12.02.23 की रात्रि फरियादी मलखान सिंह निवासी पटेल नगर भोपाल ने आटो मे बैठकर नादरा बस स्टैण्ड चौराहे से करोद मंडी जाते समय रास्ते मे अज्ञात आटो चालक व साथियो के विरूद्ध मारपीट कर जेब मे रखे रूपये एवं मोबाईल छीनकर ले जाने रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना हनुमानगंज मे अप.क्र. 91/23 धारा 394 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

कार्यवाही का विवरणः- वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन मे अज्ञात आरोपियो की पहचान सुनिश्चित करने विशेष पुलिस टीम गठित कर घटनास्थल व घटनास्थल से लगे मार्गो के सीसीटीटीव्ही कैमरो की फुटेज संकलित की गई एवं आरोपियो की पहचान सुनिश्चित करने मुखबिर तंत्र विकसित कर ह्यूमन इंटेलीजेन्स की मदद से आटो चालक के दस्तयाब होने पर घटना के संबंध मे पूछताछ की गई पूछताछ पर आटो चालक ने ज्यादा रूपये कमाने की लालच मे अपने भाई शाहवेज उर्फ शाहरूख और उसके दोस्त नदीम उर्फ छोटू के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से फरियादी सवारी को करोद मंडी छोडने के बहाने पीछे की सीट मे बीच मे बैठाकर सूनसान स्थान मे ले जाकर फरियादी सवारी के साथ घटना घटित करना करना बताया मामले मे आटो चालक विधि विरूद्ध बालक व उसके साथी नदीम उर्फ छोटू पिता असलम खान उम्र 28 साल निवासी मुरलीनगर मस्जिद के पास गैस एजेन्सी वाली गली हाउसिंग बोर्ड करोंद भोपाल एवं मोबाईल खरीददार प्रद्दुम्न उर्फ पद्धी सांवनेर पिता मंगल सावनेर उम्र 24 साल निवासी सायरा बाजी का किराये का मकान परवेज के घर के सामने कबीटपुरा थाना शाहजहाँनाबाद भोपाल स्थाई निवासी ग्राम जामली मुंदी थाना जावद जिला खण्डवा (म.प्र.) को गिरफ्तार किया गया है, मामले मे आरोपी शाहवेज उर्फ शाहरूख फरार है जिनकी सघनता से तलाश पतारशी के प्रयास जारी है ।

बरामद सम्पत्ति- घटना मे प्रयुक्त सीएनजी आटो एम.पी.04 आर.बी.6604 एवं अपहृत सैमसंग कंपनी का मोबाईल तथा नगदी 500 रूपये बरामद किया गया है ।
श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 03 भोपाल द्वारा पुलिस टीम को 10 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गई है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरणः-
01.विधि विरूद्ध बालक (आटो चालक अभिरक्षा दिनांक 13.02.23)

  1. नदीम उर्फ छोटू पिता असलम खान उम्र 28 साल निवासी मुरलीनगर मस्जिद के पास गैस एजेन्सी वाली गली हाउसिंग बोर्ड करोंद भोपाल (साथी आरोपी गिरफ्तारी दिनांक 14.02.23)
  2. प्रद्दुम्न उर्फ पद्धी सांवनेर पिता मंगल सावनेर उम्र 24 साल निवासी सायरा बाजी का किराये का मकान परवेज के घर के सामने कबीटपुरा थाना शाहजहाँनाबाद भोपाल स्थाई निवासी ग्राम जामली मुंदी थाना जावद जिला खण्डवा (म.प्र.) । (मोबाईल खरीददार गिरफ्तारी दिनांक 13.02.23)

सराहनीय भूमिकाः-निरीक्षक महेन्द्र सिंह ठाकुर थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज, सउनि. दयाशंकर पांडे, प्र.आर.314 प्रवीण सिंह ठाकुर, प्र.आर.36 सुनील तिवारी प्र.आर.1351 कृपाशंकर गौतम, आर.2077 आकाश श्रीवास्तव, आर.1273 राहुल राजपूत, आर.3476 गौतम सिंह सिकरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770