आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

अशोका गार्डन पुलिस ने अंधे कत्ल का किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 24.06.24 को थाना अशोका गार्डन भोपाल में सूचक डॉ अंशुल जैन हमीदिया अस्पताल भोपाल के टेलीफोन अटेंडर हरिसिंह ने जरिये टेलीफोन सूचना दिया कि पैसेन्ट अज्ञात पुरूष उम्र 30 साल को दिनाँक 25.06.24 को अशोका गार्डन थाने के पीछे मैदान मे एक अज्ञात व्यक्ति वेहोशी की हालात में जिसके सिर व वदन चोटिल था मिलने से 108 एम्बुलेंस एम के राठौर द्वारा ईलाज हेतु हमीदिया अस्पताल दिनांक 25.06.24 के रात्रि 12.58 बजे लेकर आया जिसको डाक्टर द्वारा चेक करने पर मृत पाया गया । मर्ग जांच के दौरान आरोपी अमित खटीक व 03 अन्य आरोपियों द्वारा मृतक अरविन्द्र विश्वकर्मा की हत्या कारित करना पाये जाने से आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवचना में लिया गया ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
     घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अति0 पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा  आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे। 

                 उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-01 सुश्री प्रियंका शुक्ला तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1-श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे व सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज,भोपाल श्री मयूर खडेलवाल के मार्गदर्शन में थाना इंचार्ज श्री विजय भामरे के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपी की धर पकड हेतु लगाई गई थी l टीम द्वारा हत्या के आरोपी को तलाश पतारसी कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरणः – दिनाँक 25.06.24 को फरियादी आबिद खान पिता अब्दुल रशीद उम्र 38 साल निवासी म.न.27 गली 027 शारदा नगर नारियल खेङा थाना गौतम नगर भोपाल थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मैं उपरोक्त लिखाये पते पर रहता हू तथा ड्रायवरी करता हूँ कल दिनांक 24.06.24 को रात्रि करीबन 11.30 बजे की बात है मैं और मेरा दोस्त प्रशान्त सबनानी एकतापुरी ग्राउन्ड से पैदल पैदल औद्योगिक क्षेत्र जा रहे थे तभी रास्ते मे एकता पुरी ग्राउन्ड में कुर्सी हाईट बने मकान मे बैठकर 05 व्यक्ति शराब पी रहे थे और आपस में चिल्लाचोंट कर रहे थे तो उनमें से दाड़ी वाला एक लङका उन्ही के साथ शराब पी रहे एक लड़के से बोल रहा था कि अरविन्द तु मेरी बहन से फोन पर बात क्यु करता है तुझे कई बार समझाया है कि तु मेरी बहन से बात मत किया कर फिर भी तु नही मान रहा है तभी उनमें से एक लड़का बोला कि अमित रहने दे यार छोड़ दारू पीते है तभी अमित और उसके तीन अन्य साथी अरविन्द से बोले कि तु अमित की बहन से बात मत किया कर तो अरविन्द बोला कि तुम मुझे गाली मत दो तो अमित और उसके तीनो साथी अरविन्द को लात घुसो से मारपीट करने लगे इतने मे अमित ने उसके पास रखे चाकू से अरविंद के शरीर पर जान से मारने की नियत से कई वार किये तथा अमित के साथियो में से एक व्यक्ति ने वही पड़ा पत्थर उठाकर अरविन्द के सिर में मार दिया जिससे खून बहने लगा तो मैं और मेरा दोस्त प्रशांत वहाँ से भागकर मेरे रिश्तेदार के घर अशोका गार्डन आ गये थे । फिर मुझे आज पता चला कि अमित और उसके तीन साथियों ने अरविन्द को जान से मारने की नियत से मारपीट की थी जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है । मै अमित और उसके तीनो साथियों को सामने आने पर पहचान लुंगा । मै डर गया था इस कारण अभी तक थाने नही आया था, इस समय थाने आया हूँ रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे आरोपीगण अमित व उसके अन्य तीन साथी के विरूध्द अपराध धारा 294,323,307,302,34 भादवि.का पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस कार्यवाही का विवरणः-

              दौराने विवेचना आरोपी नांम अमित खटीक पिता नरेश खटीक उम्र18 वर्ष को अभिरक्षा में लेकर थाने लाकर आरोपी अमित खटीक से पूछताछ कर धारा 27 साक्ष अधिनियम का मेमोरेण्डम लेख किया जिसमे बताया  कि अरविन्द मेरी बहन से बात करता था जिसे मैंने कई वार समझाया फिर भी नही मान रहा था जिस कारण मैंनें दिनांक 24.06.24 के रात्रि करीब 11.30 बजे मैंने मेरे तीन साथिय़ो  वंश ठाकुर ,गुलशन मिश्रा व हर्ष महावर के साथ मिलकर जान से मारने की नियत से धारदार चाकू से व मेरे साथियों नें पत्थर से मारपीट कर हत्या कर डाली है । 

आरोपी का विवरणः- 1- अमित खटीक पिता नरेश खटीक उम्र 18 वर्ष निवासी म.न.15 गली नंबर 03 साईराम कालोनी थाना बजरिया भोपाल

2-आरोपी,महेंद्र ठाकुर उर्फ वंश पिता सोदान ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी मकान नंबर 2 कल्याण नगर भानपुर भोपाल

सराहनीय भूमिका –
उक्त आरोपी को पकडने मे थाना अशोका गार्डन के थाना इंचार्ज प्रभारी उप निरीक्षक विजय भामरे,स.उ.न.मनोज सिंह स.उ.नि.पवन रघुवंशी, प्रधान आरक्षक राहुल राणा, आरक्षक अविनाश यादव, आरक्षक मिथलेश यादव आरक्षक सुष्पेन्द्र सिंह, आरक्षक बनारसीपाल की सराहनीय भूमिका रही ।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770