E paper

जिला पंचायत कार्यालय ग्राम बोरदा कोलार रोड मे हुई नकबजनी का 24 घंटे के भीतर खुलासा

1 शातीर नकबजन को किया गिरफ्तार ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

50 हजार कीमती चोरी का मशरूका किया बरामद ।

घटना का विवरणः दिनांक 30/08/2024 को फरियादी बटनलाल सूर्यवंशी पिता श्री माँगीलाल सूर्यवंशी उम्र 34 साल निवासी ग्राम बोरदा थाना कोलार रोड भोपाल मो.न.9165201633 ने थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मै उपरोक्त लिखाँए पते पर रहता हूँ तथा ग्राम पंचायत बोरदा का सरपंच हूँ मै पंचायत भवन मे कल दिनाँक 29/08/24 को रोजना की तरह कार्य कर शाम 05 बजे ताला लगाकर अपने घर आ गया था आज दिनाँक 30/08/24 को सुबह 06 बजे चौकीदार सूरज सिह ने बताया कि पंचायत का ताला टूटा पडा है उसके बाद मैने पंचायत भवन मे जाकर देखा तो पंचायत भवन मे लगी सरकारी LED (टीवी) एल.जी. कंपनी की जिसका सीरियल नंबर 309PLMP151635 नही थी जिसे कोई अज्ञात चोर ताला तोडकर चोरी कर ले गया है LED (टी.वी.) की कीमत करीबन 50,000 रूपये होगी । रिपोर्ट पर अप.क्रमांक 680/24 धारा 331(1),305(ए) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

की गई कार्यवाहीः- वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना कोलार रोड भोपाल द्वारा एक टीम गठित की गई । आज दिनांक 31/08/2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक कजलीखेडा मे पुलिया के पास एक एलईडी टीव्ही लेकर खडा है जो उसे बेचने की फिराक मे है जो एलईडी टीव्ही चोरी की लग रही है सूचना पर पुलिस टीम रवाना होकर पुलिया के पास कजलीखेडा पहुची जहां मुखबिर की सूचना के अनुसार पुलिया के पास एक व्यक्ति टीव्ही के साथ दिखा जिसे हमराह स्टाप एवं साक्षियो के मदद से घेरा बंदी कर पकडा जिसका नाम पता पूछा तो अपना आरोपी मोहम्मद सलमान पिता सलीम उम्र 28 साल निवासी शौकतहाफिज का मकान ग्राम बोरदा थाना कोलार रोड भोपाल का होना बताया एवं एक एल.जी. कम्पनी एल.ई.डी के संबंध मे पूछताछ किया कभी कुछ कभी कुछ बता रहा था हिकमत अमली से पूछताछ किया तो आरोपी ने ग्राम पंचायत भवन ग्राम बोरदा से चोरी करना बताया जिसका धारा 23(2) भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 का मेमो. समक्ष गवाहान लेख किया जिसने मेमो मे दिनांक 29/08/24 को रात्रि 11/00 वजे ग्राम पंचायत भवन ग्राम बोरदा से ताला तोड कर अन्दर घुस कर चोरी करना बताया अपराध क्र. 680/24 धारा 331(4) 305(ए) बी.एन. एस. के मशुरूका से मिलान कर अपराध सदर का मशुरूका पाये जाने आरोपी मोहम्मद सलमान के कब्जे से एक एक एल.जी. कम्पनी की एल.ई.डी. बिधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया बाद आरोपी मोहम्मद सलमान पिता सलीम उम्र 28 साल निवासी शौकत हाफिज का मकान ग्राम बोरदा थाना कोलार रोड भोपाल को विधिवत गिरफ्तार किया गया ।

जप्त मशरूका- एक एलजी कंपनी की एलईडी टीव्ही कीमती 50000/- रूपये ।

नाम आरोपी- मोहम्मद सलमान पिता सलीम उम्र 28 साल निवासी शौकत हाफिज का मकान ग्राम बोरदा थाना कोलार
रोड भोपाल

सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह सोनी,उनि कमलेन्द्र चौबे, सउनि संतोष कुमार , प्रआर अशोक सिंह गुर्जर व आर अजय झारिया की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही ।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770