घटना का विवरण- दिनांक 24.04.25 को फरियादी फरियादी मीरा गौर पति शैलेन्द्र गौर उम्र 32 साल निवासी मकान नं. 169 पुष्पा नगर रोड रमेश नाई की दुकान के सामने मेन रोड फूटी बावड़ी थाना ऐशबाग भोपाल ने अपने पति व मौसा ओमप्रकाश पाटीदार के साथ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मेरी सास सुशीला देवी गौर के रूम में एक लोहे की छोटी पेटी रखी थी जिसमें मेरा व मेरी दो नंद व सास का पुरानी इस्तेमाली गोल्ड का सामान पुरानी इस्तेमाली गोल्ड के दो माँग टीका, दो जोड़ी झूमकी, तीन हार, छः कंगन, चार अँगूठी, एक मंगलसूत्र, एक चैन, एक जोड़ी कान की बाली व 11000/- रूपये नगदी रखे थे ,कोई अज्ञात चोर उक्त गोल्ड व नगदी पैसे चोरी कर ले गया है। की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 157/25 धारा 305ए बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस की कार्यवाहीः
घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा श्रीमान पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणचारी मिश्र , श्री अति. पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्रीमती प्रियंका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती सुरभि मीणा जहाँगीरावाद संभाग भोपाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री विजय बहादुर सिंह सेंगर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपी की धर पकड हेतु टीम को लगाया गया ।
पुलिस टीम द्वारा फरियादिया के कथन अनुसार शंका के आधार पर व आस पडोस के लोगो से पूछताछ कर पतारसी कर संदेही राज पटेल को पुलिस अभिरक्षा में लेकर चोरो गये जेवरात क संबंध में पूछताछ की गयी पूछताछ राज पटेल द्वारा चोरी करने से इंकार किया गया बाद काफी हिकमत अमली से पूछताछ में जुर्म करना स्वीकार किया एवं बताया कि कुछ जेवरात उसके पास रखे है एवं कुछ बैंक में जमा कर लाँन लिया व कुछ जेवरात अपने दोस्त पल्केश साहू को बेचने हेतु दिये है चोरो की । स्थिति का पता लगा कर गेहने चोरी का खुलासा कर आरोपी राज पटेल पिता आनन्द पटेल उम्र 20 साल निवासी म.न.169 पुष्पानगर मेन रोड थाना ऐशबाग भोपाल व पल्केश साहू पिता मुकेश साहू उम्र 27 वर्ष नि म.न. 163 पुष्पा नगर ऐशबाग कि विधिवत गिरफ्तार कर चोरी गये सोने के जैबरात लगभग 13 लाख रुपये का मशरुका बरामद किया जाकर पीआर मुल्जिमो को मान न्याया के समक्ष पेश किया जाता है।
धर पकड में शामिल पुलिस टीम- निरीक्षक विजय बहादुर सिंह सेंगर , उनि गनपतसिंह , सउनि काशीराम, प्रआर 38 लोकेन्द्र सिंह सोलंकी , प्र.आर.971 अजय शर्मा,प्रआर 1036 अमित, आर 877 ओमप्रकाश , आर. 1154 सुनील माधव, आर.3561 सुनील राजपूत, आर 4328 नीलेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही।
जप्त मशरुकाः— सोने के गेहने (12 तोला) कुल मशरुका लगभग 13 लाख रुपये ।
गिरफ्तार आरोपीः-
1- राज पटेल पिता आनन्द पटेल उम्र 20 साल निवासी म.न.169 पुष्पानगर मेन रोड थाना ऐशबाग भोपाल।
2- पल्केश साहू पिता मुकेश साहू उम्र 27 वर्ष नि म.न. 163 पुष्पानगर ऐशबाग भोपाल।