आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

अशोका गार्डन पुलिस ने फ्लिप कार्ड डिलेवरी ब्वाय के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
              अशोका गार्डन थाने पर फ्लिप कार्ड कंपनी के डिलेवरी ब्वाय विकास कोरी द्वारा सूचित किया गया कि जोरेन सुभाष नगर पंजाबी बाग भोपाल के नाम पर फ्लिप कार्ड में एक विवो टी-1 प्रो 5जी (टर्बो साइन 128 जीबी ) का मोबाइल कीमती 25028 रूपए का बुक किया गया था , जिसकी डिलेवरी उपरांत पेमेंट मिलने का आर्डर था । कंपनी के एप पर बताए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो पार्टी ने अपना नाम दाजिर बताया तथा बेदांता अस्पताल के पास मोबाइल की डिलेवरी देने को कहा , मैने कहा कि आर्डर जोरेन के नाम से बुक है । थोड़ी देर बाद अशोक बिहार में डिलेवरी देने को कहा , इस बीच वह व्यक्ति सिल्वर कलर के स्कूटर पर आया तथा अपने पार्सल के संबंध में पूंछा , जोरेन नाम का पार्सल मैनें  उसे दिखाया तो उसने पार्सल को खोल लिया , मैने पैसा मांगा तो बोला पार्सल चैक करने के बाद ही पेमेंट होगा । पार्सल खोलकर मोबाइल अपने पास रख लिया तथा मेरे द्वारा पेमेंट मांगने पर एक नोटो की गड्डी निकालकर दी , बोला गिन लेना पूरे पच्चीस हजार अट्ठाइस रूपए हैं । मैने गड्डी खोलने की कोशिश की इस बीच वह स्कूटी लेकर भाग गया । गड्डी खोलने पर ऊपर एक 500 का असली नोट था ,तथा अंदर पूरे मनोरंजन बैंक के चूरन वाले 500 के नोट भरे थे । इसी तरह की बारदात पूर्व में भी फ्लिप कार्ड  कंपनी के डिलेवरी ब्वाय विशाल श्रीवास के साथ भी हो चुकी है । 

              फरियादी की सूचना पर अशोका गार्डन पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया ।  जिसने दोनो घटना करना स्वीकार किया है । फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 419,420 भादवि के तहत आरोपी जोरेन उर्फ दाजिर उर्फ दानिश खांन पिता शेख राजा खांन उम्र 29 साल नि. अफकार कालोनी ऐशबाग भोपाल के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

पूर्व में विशाल श्रीवास के साथ की गई धोखाधड़ी में भी इसी कंपनी के इसी मॉडल के मोबाइल का ऑर्डर करके उसे भी नकली नोटो की मनोरंजन बैंक की गड्डी थमाकर मोबाइल की डिलेवरी इसी व्यक्ति द्वारा की गई थी , उस मोबाइल की बरामदगी हेतु भी पूंछताछ जारी है । आरोपी से अन्य मामलों में भी पूंछताछ की जा रही है ।

नाम आरोपी- जोरेन उर्फ दाजिर उर्फ दानिश खांन पिता शेख राजा खांन उम्र 29 साल नि. अफकार कालोनी
ऐशबाग भोपाल
जप्त सामान – 1. एक विवो टी-1 प्रो 5जी (टर्बो साइन 128 जीबी) का मोबाइल कीमती 25028 रूपए
2. एक स्कूटी जिस पर MP-04-UF-1624 नंबर लिखा है ।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों के नाम – थाना प्रभारी अशोका गार्डन निरीक्षक आलोक श्रीवास्तव, उप निरीक्षक उमेश चौहान, सउनि . फूल सिंह , प्रआर . राघवेन्द्र चौहान, प्रआर .पवन रघुवंशी , प्रआर. राघवेन्द्र पाण्डेय, आर . राजेश निकुम,

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770