आपका एम.पी

AshokNagar News: गर्भवती यात्री को हुई प्रसव पीड़ा, तो यात्रियों से भरी बस लेकर चालक पहुंच गया अस्पताल

 नईसराय से अशोकनगर के लिए आ रही एक बस में सवार गर्भवती महिला को अचानक प्रसव वेदना होने लगी, तो चालक ने सूझबूझ दिखाई। इसने गर्भवती महिला को बस स्टैंड पर नहीं उतारा और न ही, एंबुलेंस आने का इंतजार किया, बल्कि सीधे यात्रियों से भरी बस लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया। यहां महिला का सुरक्षित प्रसव हुआ। इसने बच्ची को जन्म दिया है।जानकारी के अनुसार रुसल्ला निवासी पंकज सेन अपनी गर्भवती पत्नी लक्ष्मी के साथ बुधवार को दोपहर में बस में सवार हुए थे। वह अशोकनगर के लिए आ रहे थे। यहां उनकी पत्नी को डाक्टर से अपना चेकअप कराना था। पंकज ने बताया कि रास्ते में कुछ दूर ही बस चली, तभी लक्ष्मी को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। उसकी हालत बिगड़ रही थी, जिसके बाद हमने एंबुलेंस के लिए फोन किया, मगर वहां से उन्होंने पूछा कि किस जगह हो, तो हम सही स्थान नहीं बता पाए और कहा कि बस में सवार हैं। लक्ष्मी की हालत को देखते हुए हम सड़क पर एम्बुलेंस का इंतज़ार नहीं कर सकते थे। इसके बाद हमने दोबारा एंबुलेंस को काल की, तो लाइन ही व्यस्त आ रही थी। ऐसे में लक्ष्मी का स्वास्थ्य बिगड़ रहा, जिस पर बस के स्टाफ ने सहयोग किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बस चालक ब्रजेश जोशी ने कहा कि चलो सीधे अस्पताल ही चलते हैं। इतना कहकर उन्होंने बस की रफ़्तार बढ़ा दी। गाड़ी जब अशोक नगर पहुंची, तो चालक उसे बस स्टैंड ले जाने की बजाय सीधे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां अस्पताल परिसर में प्रसूता को उतारा, जिसके बाद लक्ष्मी सेन ने एक बच्ची को जन्म दिया। बस चालक की इस सहृदयता और सूझबूझ की तमाम यात्रियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770