इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी विवाद के मामले में एक प्रॉपर्टी ब्रोकर की शिकायत पर पुलिस ने एक बदमाश और उसके साथियों के खिलाफ सोमवार रात एफआईआर दर्ज की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी जबरन उसके पुश्तैनी मकान पर कब्जा करने पहुंचे थे और इस दौरान तोड़फोड़ के साथ मारपीट भी की गई।
टीआई सुशील पटेल के मुताबिक, ऋषि नगर निवासी सौरभ प्रॉपर्टी का काम करते हैं। वर्ष 2001 से वे अपने तीन प्लॉट्स पर बने मकानों में किराएदारों को रखे हुए थे। मकान जर्जर हो चुके थे, इसलिए फरवरी 2025 में किराएदारों से मकान खाली करवाकर उन्हें तोड़ दिया गया। इसके बाद उन्होंने श्रीनिवास कंस्ट्रक्शन के साथ मिलकर नए निर्माण कार्य की शुरुआत की।
करीब एक सप्ताह पहले किशोर उर्फ कुणाल (निवासी बालदा कॉलोनी), कृष्णा यादव, अजय बसोड़ (निवासी जोशी मोहल्ला) और पवन पाटिल (निवासी महावर नगर) वहां पहुंचे और दावा किया कि यह जमीन राजेन्द्र राठौर की है। उन्होंने निर्माण कार्य रुकवाया और मजदूरों व ठेकेदार के साथ मारपीट की। जब सौरभ मौके पर पहुंचे तो किशोर ने उनके साथ भी हाथापाई की। इसके बाद दीवारें तोड़ी गईं और सामान बिखेर दिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों से की गई शिकायत
सौरभ ने घटना की शिकायत एसीपी शिवेन्दु जोशी से की और सबूत के तौर पर वीडियो भी दिखाए। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर किशोर और उसके साथियों पर मामला दर्ज किया गया।
किशोर का आपराधिक इतिहास और राजनीतिक संरक्षण जांच में सामने आया कि किशोर का नाम पहले भी कई आपराधिक मामलों में सामने आ चुका है। छत्रीपुरा थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज है। हाल ही में राजेन्द्र नगर इलाके में उसके साथियों ने वाइन शॉप के दो कर्मचारियों पर चाकू से हमला किया था, जिसमें किशोर का नाम आया था, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसके अलावा कुछ दिन पहले उसने रेती मंडी इलाके में एक शराब दुकान के पास भी जबरन कब्जा करने की कोशिश की थी, जिसमें भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और किशोर के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।