भेल अफसर के वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, ढाई लाख ऐंठे
भोपाल के भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) के सीनियर अफसर को ठेकेदार ने हनीट्रैप में फंसा लिया। साजिश के तहत अफसर को दो महिलाओं से मिलवाया। होटल में लेकर संबंध बनवाए। इसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया। सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग कर 25 लाख रुपए मांगे। दो बार में ढाई लाख रुपए भी ले लिए। परेशान होकर मंगलवार को गोविंदपुरा थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस आरोपी ठेकेदार को हिरासत में लिया है। घटना 4 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक की है।
पुलिस ने बताया कि भेल के वरिष्ठ अधिकारी गोविंदपुरा इलाके में रहते हैं। ठेकेदार शशांक वर्मा निवासी साकेत नगर भेल और पीडब्ल्यूडी में स्क्रैप का ठेके लेता है। इसी सिलसिले में उनके पास आना-जाना था। आरोपी ने अफसर को पार्टियों में बुलाना शुरू कर दिया। एक पार्टी के दौरान ठेकेदार ने अफसर की मुलाकात दो महिलाओं से कराई। अफसर को एक महिला से नंबर भी एक्सचेंज करवा दिए। बाद में भरोसा दिलाया कि महिला विश्वसनीय है। अफसर अगर महिला से संबंध बनाते हैं, तो वह गाेपनीय रखेगी। 4 अगस्त को शशांक ने ही होटल में कमरे का बंदोबस्त किया। यहां महिला को भेजा। कमरे में शशांक ने पहले खुफिया कैमरे लगा रखे थे। इसमें निजी पलों के वीडियो रिकॉर्ड कर लिए।
कमरे में पहले से वीडियो रिकॉर्डिंग का सेटअप बनाया
आरोपी ने प्लानिंग के तहत अन्य महिला को रशियन बताकर अफसर से मिलवाया। महिला ने भी अफसर को जाल में फंसा लिया। इस बार भी आरोपी ने ही होटल में कमरे का इंतजाम किया। पहले की ही तरह कमरे में खुफिया कैमरों का सेटअप था। यहां एक बार फिर महिला और फरियादी की अश्लील वीडियो बनाई गई।
वीडियो दिखाकर करने लगा ब्लैकमेल
शशांक ने 14 अगस्त को अफसर को वीडियो-फोटो दिखाकर 25 लाख रुपए मांगे। अफसर ने इतनी रकम नहीं होने पर डिमांड मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद धमकी देकर कहा- डिमांड पूरी नहीं की, तो वीडियोज सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा। इसके बाद आरोपी ने किश्तों में रकम देने की बात कही। पहली किश्त के तौर पर एक लाख रुपए कैश लिए। 50 हजार रुपए एक बार और ले लिए।
करीब 30 अगस्त को आरोपी ने पांच लाख रुपए मांगे। अफसर को कार से जबलपुर भी ले गया। यहां एक लाख रुपए ऑनलाइन भी ट्रांसफर कराए गए। जबलपुर से 10 दिन में बचे 22.50 लाख रुपए देने की शर्त पर छोड़ दिया। इसके बाद अफसर ने भोपाल आकर पुलिस से शिकायत की।
पुलिस बोली- महिलाओं की तलाश की जा रही
डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने बताया कि पीड़ित भेल अधिकारी की शिकायत पर आरोपी ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी युवक को हिरासत में भी ले लिया है। गिरोह की दोनों अन्य महिलाओं की तलाश की जा रही है। फिलहाल यह सबूत नहीं मिले हैं कि दोनों युवतियों में कोई भी विदेशी भी हैं।