भोपाल से गिरफ्तार साइबर जालसाजों के ठाठ से चौंकी पुलिस
ग्वालियर की लेडी मेडिकल ऑफिसर से ढाई तीन महीने पहले किए गए 38 लाख रुपए के फ्रॉड में मंगलवार को पुलिस ने भोपाल से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पता चला है कि आरोपी चीन और यूएई के साथियों के साथ मिलकर फ्रॉड को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों ने सीबीआई अफसर बनकर और ह्यूमन ट्रैफिकिंग का डर दिखाकर वारदात की थी। उन्होंने ठगी का पैसा भी ऑनलाइन ट्रांसफर कर विदेश भेजा है।
उनके अकाउंट से एक महीने में करीब 2.50 करोड़ रुपए की अमेरिकी क्रिप्टो करेंसी खरीदने का रिकॉर्ड मिला है। ठगी की रकम ट्रांसफर किए जाने में 18 खाते सामने आए हैं, इनमें एक युवती भी शामिल है। ग्वालियर पुलिस ने भोपाल के ऐशबाग से शाहरुख खान पुत्र आसिफ खान व बुधवारा क्षेत्र से लईक बेग पुत्र नफीस बेग को पकड़ा। पुलिस दोनों को ग्वालियर लेकर गई है। इनसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
इधर, शाहरुख की गिरफ्तारी के बाद हकीकत जानने उसके घर पहुंचा। ऐशबाग थाना क्षेत्र के बाग फरहत अफजा की गली नंबर दो में तीन मंजिला इमारत है। इसमें शाहरुख अपने पिता और तीन भाईयों के साथ रहता है।
आवाज देने पर उसकी पत्नी नाजिया घर से बाहर निकली। उसने बताया कि घर में फिलहाल कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं है। आगे की बातचीत में उसने बताया कि मेरे पति पेन कार्ड बनवाने का काम करते हैं। वह ऑन लाइन जॉब करने की बात बताते थे।
साइबर ठगी के इतने बड़े मामले में नाम आने से हम चौंक गए हैं। मुझे यकीन है मेरा पति कुछ गलत नहीं कर सकता। वह परिवार के लिए जिम्मेदार हैं। हालांकि, नाजिया ने ऑन कैमरा कोई भी बात करने से साफ इनकार कर दिया। नाजिया बतातीं हैं उनके पति शाहरुख खान बी.कॉम ग्रेजुएट हैं। हमारी शादी को सात साल हो चुके हैं और तीन बेटियां हैं।
रविवार की दोपहर 12 बजे करीब अचानक पुलिस घर आई। पति के संबंध में पूछा, पुलिस को बताया गया कि वह ऊपर सो रहे हैं। पुलिस सीधा उनके कमरे में पहुंची और उठाने के बाद उन्हें साथ ले गई। हमें तो बताया भी नहीं गया कि उन्हें क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है।
एक पुलिसकर्मी ने अपना नंबर दिया था। उन्होंने कहा कि सब बता देंगे, क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है। अगले दिन पता लगा कि उनका नाम इतने बड़े केस में जुड़ा है। तब ससुर आसिफ (शाहरुख के पिता) वहां के लिए रवाना हुए। उसके पिता स्वयं को निजी चैनल का पत्रकार बताते हैं।