24 घण्टे में थाना टी.टी.नगर की दुसरी बडी कार्यवाही
कांच का टुकड़ा देकर मोबाइल की ठगी व लूट करने वाले (दूसरे अंतरराज्यीय) शातिर आरोपीयो को किया 12 घण्टे में गिरफ्तार।
स्कूटर से गाजियाबाद उत्तर प्रदेश अपने घर से भोपाल तक करते हुए आये वारदात।
भोपाल सहित मथुरा, आगरा, ग्वालियर, दतिया, झाँसी, ललितपुर व सागर में शातिर लुटेरे ठगों ने एक दर्जन से अधिक बारदातों को दिया है अंजाम
आरोपीयो द्वारा लूटे हुए मोबाईल का होता है सायबर अपराध में उपयोग।
नगद कुल 11500 रुपये व 15 मोबाईलों एवं 1 स्कूटर सहित करीबन चार लाख का मशरूका बरामद
1 घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 14/02/23 को फरियादी फारुख कुरैशी उर्फ अज्जू पिता लाला मिया उम्र 22 साल निवासी
बीजेपी कार्यलय परिसर हबीबगंज भोपाल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 13/02/23 को मेला देखने टी.टी.नगर में दशहरा मैदान जा रहा था तभी स्मार्ट रोड (अटल पथ) पर दोपहर में करीब 1-2 बजे एक स्कूटर UP32 BQ 3675 से दो व्यक्ति मेरे पास आये जिनमे से एक व्यक्ति मुझसे बोलने लगा हमे मोबाईल बेचना है मेने कहा मुझे मोबाईल नही खरीदना है तो वह बोले की रुपयो की जरुरत है तुम मुझे केवल 15000 रुपये दे दो तो मे तैयार हो गया और अपने पर्स में से 15000 रुपये निकाल लिये तो उसने मुझे एक काले रंग का कवर दिया और बोला ये लो मोबाईल मेने कहा रुको मुझे पहले चैक करने दो तो स्कूटर पर बैठे व्यक्त ने मेरे हाथ में रखे 15000 रूपये छीन लिये और दूसरे व्यक्ति ने मुझे धक्का देकर दोनो स्कूटर पर बैठ कर भाग गये फिर जब मैने काले रंग का कवर खोलकर देखा तो उसमे मोबाईल नही था और मोबाईल के आकार का एक कांच का टुकडा रखा हुआ था। उन दोनो व्यक्तियो की उम्र करीबन 30-35 साल होगी एवं उनमे से एक गेहुआ व एक सावले रंग का था और दोनो हट्टे कट्टे थे जिन्हे में सामने आने पर पहचान लूँगा।
फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना टी.टी.नगर में अज्ञात आरोपीयो के विरुध अपराध क्र. 85/23 धारा 392,34 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर हाल में हुई घटना को ध्यान में रखते हुए तत्काल समस्त थाना पुलिस मोबाईल, ड्युटी पाईंट, व विभिन्न टीमे गठित कर आरोपीयो की धरपकड व गिरफ्तार करने हेतु क्षैत्र में पतारसी की गयी तत् पश्चात जल्दी ही अपराध सदर के दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर आरोपीयो के कब्जे से कुल 11500 रुपये नगद, कुल 15 एंड्राईड मोबाईल, घटना प्रयुक्त मोबाईल कवर व काँच के टुकडे एवं 1 स्कूटर क्र. UP32 BQ 3675 जप्त किया जाकर आरोपीगणों का दो दिवस का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड लिया गया है । आरोपीगणों से जप्तशुदा मोबाइल फोन के सबंध में पुछताछ जारी है । एंव आरोपीगणों का अन्य राज्य एवं जिलों से आपराधिक रिकार्ड के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।
2 आरोपीयो के नाम-
इमरान चौधरी पिता मो. अली मोहम्मद उम्र 32 वर्ष निवासी म.नं. 362, अली नगर कॉलोनी, बिलाल मस्जिद के पास, ग्राम पसोडा, थाना शाहिबाबाद, जिला गाजियाबाद (उ.प्र.) मो.नं.
इन्तिजार चौधरी पिता नथ्थन चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी म.नं. 160, अली नगर कॉलोनी, बिलाल मस्जिद के पास, ग्राम पसोडा, थाना शाहिबाबाद, जिला गाजियाबाद (उ.प्र.)
3 तरिका वारदात- नये मोबाईल को कम दाम पर बेचने का लालच देकर रुपये लूटना व रुपये लेकर काँच का
टुकडा कवर में रख कर देकर भाग जाना।
4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सराहनीय भूमिका-
थाना प्रभारी चेन सिंह रघुवंशी, उप निरीक्षक सुनील रघुवंशी, प्रधान आरक्षक दौलत सिंह,
प्रधान आरक्षक मनोज सिंह, प्रधान आरक्षक मुजफ्फर, आरक्षक अजीत, आरक्षक मनोज जोठे,प्रआर विश्व प्रताप सिंह भदौरिया, आरक्षक पुष्पेंद्र भदौरिया की रही।