टॉप-न्यूज़

फिटजी कोचिंग की भोपाल ब्रांच 7 दिन से बंद:छात्रों ने किया हंगामा

इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) की तैयारी कराने वाली दिल्ली की फिटजी कोचिंग की भोपाल ब्रांच 7 दिन से बंद हैं। यहां कोई फैकल्टी पढ़ाने नहीं आ रही हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसे लेकर शनिवार को 25 से ज्यादा छात्रों ने हंगामा किया और एमपी नगर थाने में शिकायत की। उन्होंने कोचिंग के संचालक के खिलाफ फीस के रुपए हड़पने के आरोप लगाए। पुलिस ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही।

इधर, कोचिंग के एक फैकल्टी ने बताया कि यहां पढ़ाने वाले टीचर्स का सैलरी को लेकर इश्यू चल रहा था। वे पढ़ाने नहीं आ रहे हैं। उन्होंने किसी दूसरे ग्रुप को जॉइन कर लिया है। दिल्ली से हमारी टीम आ रही है। सोमवार तक सब ठीक हो जाएगा।

भोपाल ब्रांच में करीब 700 छात्रों का एडमिशन

दिल्ली की फिटजी कोचिंग की भोपाल ब्रांच मे करीब 700 स्टूडेंट्स के एडमिशन है। प्रति स्टूडेंट डेढ़ से 3 लाख रुपए फीस ली जाती है। उधर, ये मामला भोपाल कलेक्टर तक भी पहुंचा। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि कोचिंग सेंटर पर एक्शन लिया जाएगा। बच्चों की फीस वापस कराने के प्रयास करेंगे।

टीआई जयहिंद शर्मा ने बताया कि

छात्रों ने शिकायती आवेदन सौंपा है। इसमें फिटजी कोचिंग के संचालक पर फीस के नाम पर करोड़ों रुपए गबन करने की बात लिखी है। इसी साल जुलाई और अगस्त में सैकड़ों छात्रों से एक मुश्त फीस जमा करा ली गई थी। जबकि कुछ छात्रों से मंथली और पार्ट पेमेंट ली गई थी। आरोपों की जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा।

कोचिंग सेंटर की सफाई- टीचर्स नहीं आ रहे

फिटजी कोचिंग की ओर से फैकल्टी केके पाठक ने बताया कि टीचर्स का सैलरी को लेकर इश्यू था। इस वजह से वे कोचिंग नहीं आ रहे थे। वो दूसरे ग्रुप के साथ जुड़ गए। उनके साथ कुछ बच्चे भी चले गए। कुछ स्टूडेंट्स जाना नहीं चाह रहे हैं। जो नहीं जाना चाह रहे हैं वो असमंजस की स्थिति हैं कि हम क्या करें। जो पैसे जमा किए हैं उसका क्या होगा।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770