भोपाल की सड़कों पर निकले DGP:त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, अफसरों को दिए निर्देश
BHOpal. मध्यप्रदेश के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना शनिवार को राजधानी की सड़कों पर निकले। इस दौरान उनके साथ भोपाल पुलिस कमिश्नर, एडिशनल पुलिस कमिश्नर, डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और पुराने भोपाल के कई थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।शाम 6 बजे कोतवाली से इस पुलिस भ्रमण की शुरुआत हुई। इस दौरान डीजीपी ने जोन-3 के मंगलवारा, तलैया, गौतमनगर, शांहजानाबाद, टीला जमालपुरा, हनुमानगंज समेत कई क्षेत्रों का जायजा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स उनके साथ रही।आने वाले त्योहारों को देखते हुए किया भ्रमणअगस्त महीने के दूसरे सप्ताह में कई त्योहार आने वाले हैं। 9 अगस्त को मोहर्रम है, वहीं 11 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। इसके बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस भी है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए ही डीजीपी राजधानी की सड़कों पर उतरे हैं। जिससे त्योहारों से पहले ही जरूरी सुरक्षा इंतजाम किए जा सकें।