सेवानिवृत्त जीवन स्वस्थ्य एवं सुखमय हो, ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं : पुलिस आयुक्त देऊस्कर
प्भोपाल पुलिस की विभिन्न शाखाओं व इकाइयों में लंबे अरसे तक पदस्थ रहकर भोपाल पुलिस परिवार का हिस्सा रहे अधिकारी 13 अधिकारी/कर्मचारियों को सेवनिवृत्ति के अवसर पर *पुलिस कमिश्नर भोपाल श्री मकरंद देऊसकर* द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया तथा शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वस्थ व सुखी जीवन की बधाई व शुभकामनाएं दी। पुलिस आयुक्त श्री देऊस्कर द्वारा संबोधन में पुलिस विभाग में अमूल्य व महत्वपूर्ण सेवाएं देने के लिए भोपाल पुलिस की ओर से सेवानिवृत्त अधिकारियों व उनके परिजनों का आभार व्यक्त किया गया एवं कहा कि आप सभी का सेवनिवृत्त जीवन बेहद सुखमय एवं स्वस्थ बने, ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं। मैंने आशा करता हूं कि आपके जो कार्य या योजना अधूरी रह गई हो, तो उसे जरुर पुर्ण करिये एवं जीवन के नए पड़ाव में अपने परिवार के साथ सुखमय जीवन व्यतीत करें। भोपाल पुलिस की ओर से आप सभी अधिकारियों एवं उनके परिजनो को शुभकामनाएं है। सेवानिवृृत्त अधिकारियों द्वारा भी अपनी सेवाकाल के दौरान महत्वपूर्ण व यादगार पर सभी से साझा करते हुए विभाग एवं वरिष्ठ अधिकारियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारीगण, कार्यालय स्टाॅफ एवं सेवानिवृत्त अधिकारियो के परिजन मौजूद रहे।*निम्न अधिकारी/कर्मचारी हुए सेवनिवृत्त :-*1- श्री राजेश कुमार मेहता, सहा0 पुलिस आयुक्त(फिंगर प्रिंट)।2- श्री गोविंद सिंह राजपूत, उप निरीक्षक(एमपीनगर)।3- श्री रामलाल अहिरवार, उप निरीक्षक (रक्षित केंद्र)।4- श्री उदयभान सिंह परिहार, कार्यवा0 उप निरी0 (वल्लभ भवन)।5- श्री हरिसिंह, कार्यवा0 उप निरी0 (यातायात)।6- श्री हरिनारायण लोधी, सउनि (ईटखेड़ी)।7- श्री कल्याण सिंह यादव, सउनि (टीटी नगर)8- श्री परसु माथनकर, सउनि(रक्षित केन्द्र)9- श्री महेंद्र सिंह बुंदेला, सउनि(वल्लभ भवन)10- श्री संतोष कुमार, कार्यवाहक सउनि(रक्षित केन्द्र)11- श्री प्रह्लाद सिंह, कार्यवाहक सउनि(एजेके)। 12- श्री दयालाल धुर्वे, प्र0आर0 (रक्षित केंद्र)।13- श्री रामपलट पाण्डे, प्रधान आरक्षक(वल्लभ भवन।