एनालिसिस:लोगों से बदसलूकी में भोपाल पुलिस तीसरे नंबर पर, इंदौर नंबर 1
किसी के साथ हुई बदसलूकी की शिकायतों पर पुलिस कार्रवाई करती है, लेकिन पुलिस की बदसलूकी की शिकायतें भी कम नहीं हैं। राजधानी में औसतन हर महीने 110 लोग 9 अलग-अलग कैटेगरी में पुलिस की शिकायत करते हैं। भदभदा रोड पर बने डायल 100 के स्टेट लेवल कंट्रोल रूम में प्रदेशभर से ऐसी 23057 शिकायतें पहुंची हैं।
भोपाल में जनवरी 2021 से दिसंबर 2021 के बीच ऐसी 1321 शिकायतें दर्ज की गई हैं। वहीं 1952 शिकायतों के साथ इंदौर पहले पायदान पर है। वहीं रीवा में 1378 शिकायतें मिली हैं। जहां पुलिस लोगों के साथ दुर्व्यवहार करती है। ये खुलासा डायल 100 की टीम द्वारा कम्प्लेंट पुलिस इवेंट की कैटेगरी का विश्लेषण करने के बाद आए आंकड़ों से हुआ है।नॉन एफआरवी इवेंट में शामिल इस कैटेगरी में 9 अलग-अलग सब कैटेगरी होती हैं। इनमें अभद्र भाषा, रिश्वत मांगना, कस्टडी ऑफेंस, एफआईआर न लिखना, एफआरवी मिस्कंडक्ट, इल्लीगल कन्फाइन, इल्लीगल सर्च, गैरवाजिब जब्ती और एक्शन न लेना शामिल हैं।इनमें भी पुलिस की सबसे ज्यादा शिकायतें एक्शन न लेने, एफआईआर न लिखने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने की हैं। वहीं बीते साल कंट्रोल रूम में 21.86 लाख कॉल पहुंचे, इनमें से 1.19 लाख कॉल फर्जी निकले।2.12 लाख महिलाओं ने कॉल कर मांगी मददमध्यप्रदेश में डायल 100 की शुरुआत 1 नवंबर 2015 को हुई थी। तब महज 3 हजार महिलाएं ही इस सेवा के जरिये पुलिस की मदद लेती थीं, लेकिन साल 2021 में प्रदेश की 2.21 लाख महिलाओं ने डायल 100 पर कॉल कर मदद ली है। इसमें भी सबसे ज्यादा इंदौर की की 15982 महिलाएं शामिल हैं।