बागसेवनिया इलाके में फांसी लगाने वाली स्कूली छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रवाना किया है। सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि पुलिस की शुरुआती जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि चार महीने पहले किशोरी एक युवक के साथ घर से बिन बताए चली गई थी।
लगभग एक सप्ताह बाद स्वेच्छा से लौट आई थी। छात्रा ने पुलिस को दिए बयानों में बताया था कि युवक ने उसके साथ किसी तरह का गलत काम नहीं किया था। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इसी युवक के दबाव में तो पीड़िता ने सुसाइड नहीं किया है। पुलिस के मुताबिक 14 वर्षीय मृतका बागसेवनिया थाना क्षेत्र में रहती थी। वह एक प्राइवेट स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा थी।
एक सप्ताह बाद तोड़ा दम
बीती 8 अक्टूबर को छात्रा ने अपने घर में फांसी लगा ली थी। इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया था। जहां बुधवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के बयान दर्ज नहीं होने की वजह से कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।




