भाजपा पार्षद पति ने दूसरे वार्ड में जाकर फेंका कचरा
शहर में खुले में कचरा फेकने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। शहर के वार्ड 43 में भाजपा पार्षद प्रीति कसेरा के पति संजय कसेरा का अन्य वार्ड में जाकर खुले में कचरा फेकते हुए वीडियो वायरल हो गया। वीडियो महापौर प्रहलाद पटेल के पास पहुंचा। महापौर ने खुद खड़े होकर पार्षद पति के खिलाफ 250 रुपए का जुर्माना लगाकर रसीद काटी।
वीडियो देने पर 50 रुपए का इनामदरअसल रतलाम शहर को स्वच्छ बनाने को लेकर महापौर ने खुले में कचरा फेंकने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। खुले में या सार्वजनिक जगहों पर कोई भी कचरा फेंकता है तो उसका वीडियो बनाकर देने पर 50 रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। वीडियो बनाकर देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
इसी बीच भाजपा पार्षद पति संजय कसेरा का किसी ने वीडियो बना लिया। पार्षद पति अपना वार्ड छोड़ दूसरे वार्ड क्रमांक 22 में जाकर कचरा फेंक रहे थे। वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो महापौर तक पहुंचा। महापौर ने निगम के अधिकारियों के जरिए पार्षद पति के खिलाफ जुर्माना लगाते हुए भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना करने की हिदायत दी।
कोई भी हो बर्दाश्त नहीं: महापौर
महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया की खुले में कचरा फेंक शहर को गंदा करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। चाहे वह जनप्रतिनिधि ही क्यों ना हों। शहर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम अपना कार्य कर रही है। शहर में ऐसे व्यक्ति भी हैं जो कि खुले में कचरा डालकर शहर को गंदा करते हैं। ऐसे व्यक्तियों पर रोक लगाने के लिए कचरा फेंकते हुए फोटो निगम के पास पहुंच रहे हैं।
मोबाइल नंबर जारी
कचरा फेकने वालों का वीडियो बनाकर सेंड करने के लिए महापौर द्वारा नगर निगम ने मोबाइल नंबर भी जारी किया है। जिसका नंबर 7471144937 है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति जो कि खुले में कचरा फेंकने वाले का फोटो पते के साथ भेजेगा उसे 50 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। फोटो भेजने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी। फिर खुले में कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना किया जाएगा। जुर्माने की कार्रवाई महापौर की उपस्थिति में स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह, जोन प्रभारी तरूण राठौड़, आशीष चौहान द्वारा की गई।