Sunday, September 14, 2025
26.6 C
Bhopal

भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाया

भिंड से भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाया। इस दौरान उन्होंने गाली-गलौज की। कलेक्टर ने कहा कि रेत चोरी नहीं चलने दूंगा, इस पर विधायक ने उन्हें ही चोर कहा। समर्थक भी भिंड कलेक्टर चोर है की नारेबाजी करते रहे।

दरअसल, विधायक कुशवाह जिले में खाद संकट को लेकर कलेक्टर के बंगले के बाहर धरने पर बैठे थे। वे कलेक्टर से बाहर आकर बात करने की मांग कर रहे थे, लेकिन कलेक्टर ने उनकी बात नहीं सुनी। इस पर कुशवाह भड़क गए। उन्होंने धमकाते हुए कहा कि आज पब्लिक को तुम्हारे घर में घुसेड़ दूंगा।

विवाद की दो तस्वीरें देखिए…

अब विस्तार से जानिए पूरा घटनाक्रम

भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर आवास पर पहुंचे थे। यहां कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव मेन गेट पर आए। यहां विधायक ने तू-तड़ाक शुरू किया। इस पर कलेक्टर नाराज हो गए। कलेक्टर ने उंगली दिखाई और कहा औकात में बातचीत करना।

विधायक कुशवाह ने आंखें दिखाते हुए दांतों को पीसते हुए मुक्का बांधकर दिखाया। इस पर समर्थक भी गुस्साए और कहा कि औकात से बोलना। फिर नारेबाजी की। इस समय कलेक्टर गेट के अंदर को हुए।

विधायक कुशवाह ने फिर थप्पड़ मारने के लिए हाथ दिखाया। तभी गार्ड आगे आए। उन्होंने कलेक्टर को भीतर करते हुए विधायक और कलेक्टर के बीच गेट पर हाथ रख लिए।

विधायक- तू मुझे जानता नहीं है। कई बार समझा दिया फिर भी नहीं मानता।

कलेक्टर- रेत की चोरी नहीं चलने दूंगा। विधायक- तू सबसे बड़ा चोर है।

कलेक्टर ने ओझा गांव की रेत खदान के बारे में बोलना चाहा तभी विधायक ने फिर आंखें दिखाई और गुस्साए। इस दौरान कलेक्टर ने फिर कुछ कहा। इस पर फिर विधायक बंगले में घुसने लगे।इसी दौरान विधायक के गार्ड ने कहा भाई साहब बैठकर बातचीत कर लीजिए।

विधायक- प्राइवेट आदमियों से वसूली करवा रहे हो। वहां पटवारी भेज दिए।

इसके बाद विधायक के कुछ समर्थक नारे लगा रहे थे। वो रुके तो विधायक बोले- लगाओ नारे। इसी समय कलेक्टर से फिर विधायक बोले- पटवारी कैसे बैठाए। फिर कलेक्टर अंदर चले गए। इसी समय विधायक अभद्र भाषा में बोलते हुए गेट के अंदर घुस गए और बोले- तू आ जा तुझे देखता हूं। तू आजा।

इस पर कलेक्टर फिर लौटे और विधायक के समर्थकों को डांटते हुए बोले मेरे घर के अंदर आकर वीडियो क्यों बना रहे हो। मेरे घर के अंदर वीडियो बना रहे हो। इस पर समर्थकों ने मोबाइल बंद कर लिया।

खाद के लिए देर रात से लाइन में लग रहे किसान

इससे पहले प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि वे रात 12 बजे से सहकारी समितियों के बाहर कतार में खड़े हो जाते हैं, लेकिन उन्हें मुश्किल से एक या दो बोरी खाद ही मिल पा रही है। वे लगातार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

किसानों का आरोप है कि खाद खुले बाजार में महंगे दामों पर आसानी से उपलब्ध है, जिससे कालाबाजारी की आशंका गहरा रही है।

जीतू बोले- इस आवाज को अनसुना नहीं किया जा सकता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर लिखा- मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक मित्रों! भिंड के अपने साथी विधायक नरेंद्र सिंह जी कुशवाह से थोड़ी-सी प्रेरणा लें। आज उन्होंने कलेक्टर बंगले के बाहर धरना प्रदर्शन किया और किसानों को खाद नहीं मिलने पर अपनी मुखर आपत्ति दर्ज करवाई।

9 साल पहले भी सदन में अपनी सरकार को घेर चुके भिंड से भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने 9 साल पहले एक मामले में तत्कालीन सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री लालसिंह आर्य को घेरा था। उन्होंने कहा था कि आर्य सदन को गुमराह कर रहे हैं। सवा करोड़ का घपला है, जिसके बारे गलत जानकारी दी जा रही है। इस पर आर्य ने सफाई देते हुए कहा कि हमारा किसी भी आरोपी को बचाने का उद्देश्य नहीं है। जांच पूरी होते ही जो दोषी होगा, कार्रवाई की जाएगी।

टिकट नहीं मिला तब ‘साइकिल’ पर सवार हुए थे नरेंद्र

नरेंद्र सिंह कुशवाह सबसे पहले साल 2003 में भाजपा से भिंड के विधायक बने। वर्ष 2008 में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया। इस पर उन्होंने बगावत करते हुए समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा। बीजेपी की हार हुई और कांग्रेस से चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी विजयी हुए।

2013 में भाजपा से चुनाव लड़कर वे दूसरी बार भिंड से विधायक बने। 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काटकर चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी को दिया तो नरेंद्र ने एक बार फिर बगावत की और समाजवादी पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरे। भाजपा को फिर नुकसान पहुंचा और बसपा से संजीव सिंह कुशवाह को जीत मिली। 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले उनकी भाजपा में फिर वापसी हुई और भिंड से चुनाव लड़कर तीसरी बार विधायक बने।

Hot this week

14 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मध्य प्रदेश के दमोह रेलवे स्टेशन पर शनिवार-रविवार की...

मोबाइल शॉप में बदमाशों ने आग लगाई

इंदौर के बाणगंगा इलाके में बदमाशों ने एक मोबाइल...

भोपाल के 30 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 30 इलाकों में सोमवार को 2...

इंदौर में नीट छात्रा ने फांसी लगाई

इंदौर के संयोगितागंज इलाके में किराए से रहने वाली...

भोपाल में रेप के केस में एडवोकेट गिरफ्तार

भोपाल की अशोका गार्डन पुलिस ने रेप के आरोप...

Topics

14 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मध्य प्रदेश के दमोह रेलवे स्टेशन पर शनिवार-रविवार की...

मोबाइल शॉप में बदमाशों ने आग लगाई

इंदौर के बाणगंगा इलाके में बदमाशों ने एक मोबाइल...

भोपाल के 30 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 30 इलाकों में सोमवार को 2...

इंदौर में नीट छात्रा ने फांसी लगाई

इंदौर के संयोगितागंज इलाके में किराए से रहने वाली...

भोपाल में रेप के केस में एडवोकेट गिरफ्तार

भोपाल की अशोका गार्डन पुलिस ने रेप के आरोप...

भोपाल में शादी का झांसा देकर पांच साल तक ज्यादती

भोपाल के मिसरोद इलाके में किराए से रहने वाली...

सराफा चौपाटी की डिटेल मेयर को सौंपी

सराफा चौपाटी की जानकारी MIC मेंबर ने मेयर को...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img