शहर सरकार का बजट’-पुराने पूरे नहीं, नए वादे करेंगे
भोपाल ‘शहर सरकार’ का बजट 2 जुलाई को पेश होगा। अबकी बार भी प्रॉपर्टी, पानी या मनोरंजन टैक्स नहीं बढ़ेगा। MIC सदस्य और विपक्ष की आपत्ति के बाद टैक्स बढ़ाने का फैसला वापस ले लिया गया। बजट में ‘नमो उपवन’ का प्रस्ताव आ सकता है। निगम VIP रोड किनारे 3 एकड़ में 5 करोड़ रुपए से पार्क डेवलप करेगा। इसमें सौलर लाइट, फव्वारे-झूले भी होंगे। बजट करीब 2200 करोड़ रुपए का होगा।
सड़क, पार्क, मीट मार्केट आदि को लेकर महापौर वादे कर सकती हैं, लेकिन पिछले बजट के अधिकांश वादे अब तक पूरे नहीं हुए हैं। जिसमें व्यक्तिगत नल कनेक्शन, हर पार्क में पार्क जैसे कई वादे जरूरी है। बजट भाषण में महापौर ने इन बातों का खासकर पर जिक्र किया था।
वीआईपी रोड पर लालघाटी के पास ‘नमो उपवन’ बनाने का प्लान है। परिषद की मीटिंग में यह प्रस्ताव लाया जा सकता है।
पिछले से 300 करोड़ रुपए कम होगा इस बार का बजट
इस बार का बजट पिछले साल के बजट से करीब 300 करोड़ रुपए कम होगा। पिछले साल 3306.31 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया था। इस बार 10 फरवरी को 3 महीने के लिए 808 करोड़ 87 लाख 48 हजार रुपए का अंतरिम बजट पेश हो चुका है, जबकि 2 जुलाई को करीब 2200 करोड़ रुपए का बजट और आएगा। ऐसे में वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट करीब 3 हजार करोड़ रुपए का रहेगा।
टैक्स बढ़ाने को लेकर हो चुका विरोध
इस बार ‘शहर सरकार’ प्रॉपर्टी, जल और मनोरंजन टैक्स 15 प्रतिशत तक बढ़ाने वाली थी, लेकिन MIC (मेयर इन कौंसिल) और विपक्ष के विरोध के बाद टैक्स बढ़ाने का फैसला टाल दिया गया है। एमआईसी सदस्य जगदीश यादव समेत अन्य ने विरोध किया था।
पिछली बजट मीटिंग में अपने अभिभाषण में महापौर मालती राय ने कई वादे किए थे। जिनमें से अधिकांश अब तक पूरे नहीं हुए हैं। फोटो पिछली बजट मीटिंग का।
पिछले बजट के वे वादे, जो पूरे नहीं हुए…
- व्यक्तिगत नल कनेक्शन: अभिभाषण के दौरान महापौर राय ने कहा था कि बल्क की जगह व्यक्तिगत नल कनेक्शन देने की दिशा में काम करेंगे। मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार निजी कॉलोनियों में व्यक्तिगत नल कनेक्शन दिए जाएंगे। इसमें 379 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
- हर कॉलोनी में पार्क: भोपाल की हर कॉलोनी में एक पार्क का कॉन्सेप्ट भी होगा। ताकि, बड़े-बच्चे सभी यहां घूमने पहुंच सके। इसके लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था।
- नहीं बने मीट मार्केट: शहर में पांच हजार से ज्यादा मीट दुकानें हैं। कई ऐसी जगहों पर हैं, जहां से कुछ दूरी पर ही मेन रोड, मंदिर या स्कूल-कॉलेज हैं। इसलिए कवर्ड मीट मार्केट और स्मार्ट फिश मार्केट बनाने का वादा था। इसमें साढ़े 4 करोड़ रुपए रखे गए थे।
- बड़ा तालाब में झील महोत्सव: बड़ा तालाब भोपाल की शान है। हर साल झील महोत्सव मनाया जाता है। इस बार महोत्सव पर 25 लाख रुपए खर्च करने का वादा हुआ था। वहीं, प्रेमपुरा घाट का 3 करोड़ रुपए में जीर्णोंद्धार करने और अन्य घाटों को भी सुधारने का वादा था।
- गुरुनानक देव कॉरिडोर: पिछले बजट में महापौर ने कहा था कि सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव करीब 500 साल पहले भोपाल आए थे। ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार, जिस स्थान पर वो रुके थे, वहां उन्होंने एक कुष्ठ रोगी का कोढ़ भी ठीक किया था। जिस स्थान पर गुरुनानक देव जी बैठे थे, वहां आज गुरुद्वारा टेकरी साहिब बना। आज भी वहां उनके पैरों के निशान मौजूद हैं। यह ईदगाह हिल्स में है। इसलिए गुरुनानक कॉरिडोर के सौंदर्यीकरण के लिए दो करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बजट की यह घोषणा अब तक पूरी नहीं हुई है।
- बच्चों के लिए मिनी स्पोर्ट्स सेंटर: बजट में मिनी स्पोर्ट्स सेंटर का निर्माण करने के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान रखा था। ये स्पोर्ट्स सेंटर भी नहीं बने हैं।
- चौराहों के लिए भी बजट में राशि थी: चौराहों पर 9 करोड़ रुपए से सिग्नल, ब्लिंकर्स बनाने का प्लान था। वहीं, रोड संकेतक बोर्ड, रिफ्लेक्टर, जैबरा क्रॉसिंग आदि कार्य के लिए भी दो करोड़ रुपए रखे थे। चौराहों पर अन्य विकास कार्य के लिए साढ़े 5 करोड़ रुपए का खर्च होना बताया था। ये काम भी नहीं हो सके हैं।
- निगम के कर्मचारियों के बच्चों को प्रोत्साहन राशि
- पिछले बजट में घोषणा की गई थी कि निगम के कर्मचारियों की बालिकाओं को प्रोत्साहन देने के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं में 75 प्रतिशत अंक लाने पर उन्हें पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। निगम में 12 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं। इस घोषणा पर अमल हुआ है। स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया है।