शिवाजी की प्रतिमा पर हंगामा करने का मामला
विदिशा में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर बैठ कर हंगामा करने का मामला सामने आने के बाद शिवसेना ने नाराजगी जताई है। अब उद्धव ठाकरे शिवसेना के पदाधिकारी और सदस्य शिवाजी महाराज की प्रतिमा का दुग्ध अभिषेक करेंगे। इसके बाद शिवसेना आरोपी युवक के खिलाफ में मामला दर्ज कराएगी।
शिवसेना के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने बताया कि शरारती तत्व के द्वारा महाराज छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर बैठकर अपमान किया गया है। हिंदू समाज के पावन त्योहार पर शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने के लिए शिवाजी महाराज की प्रतिमा का सार्वजनिक रूप से अपमान किया गया है।
जिसके विरोध में शिवसेना सोमवार को दोपहर मे शिवाजी महाराज जी की प्रतिमा का दुग्ध अभिषेक करेगी। इसके बाद शरारती तत्व के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
नशे में युवक ने किया था हंगामा
दरअसल, शनिवार को नशे में धुत एक युवक ने शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर बैठकर जमकर हंगामा किया था। लोगों की समझाइश के बाद भी जब युवक नीचे नही उतरा तो लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी।
इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को नीचे उतारा और पकड़ थाने ले गई थी। लेकिन किसी ने युवक के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराया तो बाद में पुलिस ने उसे छोड़ दिया था।