टॉप-न्यूज़

नौकरी दिलाने के नाम पर 4.50लाख की ठगी

सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े 4 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। फरियादी ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार फरियादी प्रसन्न कुर्मी निवासी ग्राम आमेट ने थाने में शिकायती आवेदन दिया था। शिकायत में उसने बताया कि करीब 7 साल पहले पुरव्याऊ निवासी अनीता जैन के घर दूध देने जाता था। तभी से अनीता जैन को जानता हूं। करीब 3 साल पहले अनीता जैन मकरोनिया के रजाखेड़ी में रहने लगी है। अनीता जैन ने मेरे पिता प्रहलाद कुर्मी से कहा कि तुम्हारे बच्चे क्या करते है? सरकारी नौकरी लगवाना हो तो बताना। मेरी भोपाल सचिवालय में अच्छी पहचान है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

उसकी बातें सुन पिता ने कहा कि नौकरी लगवा दो तो अच्छी बात है। तब अनीता ने कहा तुम्हारा बेटा कितना पढा लिखा है तो पिता ने मुझे मिलवाया। मैंने बताया कि मैं एमए और पीजीडीसीए किया हूं। जिस पर अनीता जैन ने मुझसे कहा कि 5 लाख रुपए लगेंगे। तुम्हारी कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर पोस्टिंग करा दूंगी। मैंने पापा को बताया और 16 जुलाई 2021 को 75 हजार रुपए नकद अनीता जैन को दिए। जिसके बाद सप्ताह में 1.20 लाख रुपए रिश्तेदार से लेकर और एक लाख रुपए तुलसी परोसी से लेकर और अन्य रुपया घर से व्यवस्था कर कुल 4.50 लाख रुपए अनीता जैन को उसके घर मकरोनिया जाकर दिए।

पैसे वापस मांगे तो देने से इनकार कर दिया पैसे लेने के बाद अनीता लगातार काम होने और फाइल आगे बढ़ने का कह कर हम लोगों को गुमराह करती रही। 30 अप्रैल 2024 को मैं और मेरे पिता अनीता से मिलने सागर आए। अनीता सिविल लाइन स्थित कैंट माल के पास मिली। वह लगातार हम लोगों को गुमराह कर रही थी। इसलिए मुझे उस पर शंका हुई। तभी आटो मैं बैठकर अनीता से मैंने और पिता ने रुपयों और नौकरी को लेकर चर्चा की। तभी मैंने वीडियो बना लिया था। 15 जून को रविन्द्र भवन के पास अनीता जैन मिली। जिससे मैंने पैसे वापस मांगे तो उसने पैसे देने से मना कर दिया। अनीता ने झांसा देकर साढ़े चार लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। शिकायत पर पुलिस ने अनीता जैन के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770